जांजगीर-चांपा जिला के शिवरीनारायण नगर के तक्षशिला इंटरनेशनल विद्यालय में वार्षिक उत्सव उत्साहवर्धन से सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश सिंह चौहान एवं एन.सी. शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर) रहे, इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया,,,मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण स्थित यह विद्यालय पूरे जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जहाँ बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के प्रयासों की सराहना की, वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का दिल जीत लिया, आकर्षक साज-सज्जा, भव्य लाइटिंग और सुसज्जित मंच कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे, कार्यक्रम शाम से देर रात्रि तक चला, जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं परिवारजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भरपूर आनंद उठाया, इस अवसर पर हजारों की संख्या में बच्चों के परिजन मौजूद रहे, कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राचार्य प्रशांत प्रधान,सीताराम शर्मा,राधेश्याम शर्मा, मोहन शर्मा,आलोक शर्मा पुरुषोत्तम (गप्पू) शर्मा, विवेक (मिंकु)शर्मा, कुनाल शर्मा साहिल शर्मा सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment