Tuesday, August 19, 2025

सेजेस विद्यालय शिवरीनारायण में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बालिकाओं की मटका फोड़ और बालकों की दही हांडी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र



शिवरीनारायण, 18 अगस्त। सेजेस विद्यालय शिवरीनारायण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की भव्यता और बच्चों की भागीदारी ने समस्त वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जिसमें बालिकाओं द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता तथा बालकों के बीच दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया।


इसके अतिरिक्त, विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रस्तुति दर्शक दीर्घा के सामने आयोजित की गई, जिससे समस्त आगंतुकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  राहुल थवाईत, अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बुद्धेश्वर केशरवानी, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, ओ. पी. शर्मा प्रधान पाठक, एस. एन. यादव शिक्षक, एम. केशरवानी, रेशमा उरांव, तथा भरतमणि वैष्णव उपस्थित रहे।


मैच रैफरी की भूमिका  जी. पी. साहू ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्षता और अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं का संचालन सुनिश्चित किया।


कार्यक्रम के आयोजक बी. के. देवांगन, प्राचार्य रहे, जबकि के. पी. साहू, आर. के. साहू, टी. आर. कुर्रे, आर. पी. कश्यप, एच. सी. देवांगन, व्ही. एल. जलतारे, सी. एस. देवांगन, व्ही. पी. तिवारी, एस. साहू, यशोदानंदन, तथा बसंती यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

No comments:

Post a Comment