Monday, August 18, 2025

नरधा राज कमलवंशी कंवर समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल हुई विधायक कविता प्राण लहरें & विधायक शेषराज हरवंश

ज्ञात हो कि कमल वंशी कंवर समाज द्वारा श्री राम वन पथ गमन मार्ग में महानदी किनारे श्री राधा कृष्ण की भव्य और मनमोहक सुंदर सा मंदिर का निर्माण किया गया है 


 जहां श्री राधा कृष्ण ,नौ देवी,सहित अनेक देवी देवता की प्रतिमा विराजित है  समाज की आस्था का  केंद्र है जहां समाज की उत्तरोत्तर विकास की चर्चा होती है इसी कड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसमें कंवर समाज के स्वजातीय के साथ साथ शोभायात्रा  में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें विशेष रूप से  सम्मिलित हुई महिलाओं  अपने सिर पर मटकी कलश धारण किया था वहीं पारंपरिक नृत्य कर्मा महिला टोली ,और डीजे की धुन में भक्तिमय गीत के साथ शोभायात्रा निकाला गया 

 शिवरीनारायण नगर में सभी समाज के विभिन्न मंदिर देवालय है सामाजिक भवन है समय अनुसार विविध आयोजन होते रहता है इसी कड़ी में कमलवंशी कंवर समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां समाज द्वारा विभिन्न विधा में शिक्षा,खेल कूद,पत्रकार, समाजसेवी सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया 

मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथि का  सम्मान पीले कलर की आदिवासी रंग की  गमछा सहसम्मान सिर पर बांध कर सम्मान किया गया 

वहीं इस अवसर पर समाज प्रमुख द्वारा  पामगढ़ विधायक से मांग किया गया कि पिछले वर्ष 2024 में  10 लाख रुपए विकास कार्य हेतु घोषणा किया गया था  जिसे विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने कहा आगामी माह अक्टूबर 2025 में विकास कार्य हेतु 10 लाख की राशि प्रदत्त होगा जल्द ही भूमिपूजन करेंगे इस अवसर पर नारायण खंडेलिया,पार्षद ओम प्रकाश साहू ,पार्षद सुधांशु तिवारी , उग्रेश्वर गोपाल केवट,अजय केवट ,इतवारी यादव ,सोनू कंवर,खोलबहरा सिदार सहित 

समाज के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष तोरन सिंह कंवर,अर्जुन सिंह कंवर ,सचिव फुलेश्वर कंवर, कोषाध्यक्ष रामहरि कंवर,संयुक्त सचिव पुनीराम कंवर,सखाराम कमलवंशी,मदनलाल तोमर,देवकुमार तोमर,टीकाराम कंवर,लक्ष्मण सिंह कंवर, अंजान सिंह कंवर सहित विभिन्न समाजसेवी और हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment