शारदीय नवरात्रि पर्व पर शिवरीनारायण नगर के होटल रियान में भव्य गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
आकर्षक रोशनी और सजे-धजे मंच पर देर रात तक गरबा की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और माता रानी की आराधना में नृत्य किया, गरबा डांडिया की ताल पर युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी उत्साह से थिरके, आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण के साथ रंग-बिरंगी साज सजावट देखने योग्य रही, आयोजक लक्की केशरवानी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य परंपरागत संस्कृति को बढ़ावा देना और समाज में एकता का संदेश देना है, कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत ,मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सरस्वती मिलाप साहू, पार्षद सरस्वती सोनी, स्नेह लता सोनी ,जय केसरवानी,योगेश आदित्य,डॉक्टर धर्मेंद्र राम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजन कमेटी के लकी केसरवानी, प्रशांत केसरवानी, दिलेश्वर केसरवानी, शुभम शर्मा,नरेश साहू , शशांक तिवारी,मनीष मित्तल,रितेश अग्रवाल,सहित सभी सैकड़ो प्रतिभागी उपस्थित थे
राज लक्ष्मी केशरवानी के मुख्य निर्देशन में भव्य डांडिया गरबा नृत्य का शानदार आयोजन
मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शरद पांडे ने की जज के रूप में श्रीमती रोशनी आशीष पटेल ,श्रीमती सारा पाणिग्रही सराहनीय सहयोग रहा
आर्गेनाइजर श्रीमती अस्मिता केशरवानी,श्रीमती रेशु केशरवानी ने बताया आगामी वर्ष में यह गरबा डांडिया का कार्यक्रम और वृहद स्तर में होंगे प्रसन्नता व्यक्त की अतिथियों द्वारा मां दुर्गा की छाया चित्र में पूजा अर्चना किया गया
मंचीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
2 वर्ग में कुल 12 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया
No comments:
Post a Comment