SDM और तहसीलदार ने कराया गौ माताओं का अंतिम संस्कार
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के महका गांव के गौठान फसल को बचाने के लिए गौठान में रखे गौ वंश 4 से 5 गौ माताओं की मौत और कई घायल तड़पती दिखी जिसके बाद आज बजरंग दल की टीम महका गौठान पहुंच कर मौके पर निरीक्षण किया। जिसमें गौठान में गौ माताओं की मौत के बाद उनकी डेड बॉडी गौठान में ही पड़ी हुई मिली जिसके बाद SDM और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और तत्काल मौके पर पशु डॉक्टर को बुलवाया गया और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को तत्काल गौ माताओं की चारा पानी व्यवस्था करने के लिए कहा जिसके बाद सरपंच ने एक ट्रैक्टर पैरा की व्यवस्था गौठान में की और भविष्य में दुबारा गौठान में गौ माताओं की देखभाल अच्छे से करने की बात कही है वहीं बजरंग दल की टीम ने क्षेत्र के आस पास के सभी गौठानों का निरीक्षण किया और जहां भी गौठानो में कमियां दिखी वहां सरपंच और सचिव को गौ माताओं की बेहतर देखभाल करने के लिए बोला गया हैं। और आने वाले समय में अगर गौ माताओं के साथ क्रूरता होते पाई गई तो धरना प्रदर्शन करने और उचित कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।
No comments:
Post a Comment