धर्म एवं आध्यात्म की पावन नगरी शिवरीनारायण में आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तदनुसार दशहरा के पावन अवसर पर गद्दी महोत्सव
परंपरागत रूप से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचे यहां उनका आयोजन स्थल से ही बाजे- गाजे के साथ स्वागत करते हुए उन्हें मठ मंदिर तक ले जाया गया। दर्शन पूजन संपन्न होने के उपरांत शाम 6:00 बजे शोभा यात्रा जनकपुरी (जोगी डीपा) के लिए रवाना हुआ।शोभा यात्रा के पुन: मठ पहुंचने के पश्चात होम हवन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ अंततः राजेश्री महन्त जी महाराज अपने सहयोगियों सहित गद्दी स्थल की सात परिक्रमा पूर्ण करने के बाद भगवान शिवरीनारायण को नमन करके गद्दी पर विराजित हुए लोगों ने दर्शन पूजन कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त करके पुण्य लाभ अर्जित किया। यह सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी था।
महोत्सव संपन्न होने के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज अपने सहयोगियों सहित भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए उन्होंने पूजा अर्चना करके भगवान से संपूर्ण लोक के कल्याण की कामनाएं की।
No comments:
Post a Comment