Monday, October 13, 2025

केवट निषाद समाज तरेंगा राज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ समारोह कुंवर सिंह निषाद की मुख्य आतिथ्य में संपन्न

भाटापारा विधायक विशेष रूप से रहे उपस्थित ज्ञात हो कि बलौदाबाजार जिला निषाद समाज के जिलाध्यक्ष नारद निषाद व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पुहुपराम निषाद की  अगुवाई में तरेंगा राज नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 



जिसमें समाज के  प्रदेश अध्यक्ष व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, भाटापारा विधायक इन्द्र साव विषेश रूप से शामिल हुए। बाजे गाजे के साथ अतिथियों का पुष्प हार आत्मीय  स्वागत किया गया।  सामाजिक निर्मित भवन   किचन शेड का लोकार्पण किया। मंच में प्रभु राम जी के छायाचित्र की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य, सुवा नृत्य की  मनमोहन प्रस्तुती दी गई । उपस्थित पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए समाज में एकता, शिक्षा , राजनीतिक सहभागिता और आर्थिक स्वावलंबन पर विशेष बल दिया, निषाद समाज के संघर्षों, योगदान व गौरवशाली इतिहास को उल्लेख करते हुए संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र का नींव है का संदेश दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचितों को शपथ दिलाई और नियुक्त पत्र देकर शुभकामनाएं दी। पदाधिकारियों में राज अध्यक्ष खेदूराम निषाद, संरक्षण लखन निषाद, उपाध्यक्ष रामजी निषाद समेत तेरह पदाधिकारियों ने शपथ ली। राज अंतर्गत आने वाले 25 विद्यार्थियों का दसवीं-बारहवीं में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक लाने पर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिया साथ ही ग्राम मर्राकोंना से भागीरथी निषाद ने स्वयं खर्च कर 200 पेड़ लगाकर उसे देखभाल कर बड़ा किया जिसे भी सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त्य , महासचिव मनोहर निषाद, कोषाध्यक्ष अशोक निषाद, सचिव अशोक निषाद, विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर निषाद, पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ मन्नूलाल निषाद, कोषाध्यक्ष झग्गर निषाद, महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद समेत रायपुर बिलासपुर बालोद बेमेतरा जिले के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीगण समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

विधायक इन्द्र साव ने समाजिक भवन का अहाता निर्माण व शौचालय निर्माण के लिए घोषणा किया।

चंडी गांव के दिव्यांग रमेश निषाद के माताजी ने विधायक से अपनी समस्या रखी मंच से ही विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं इंद्र साव ने 11/11 हजार सहयोग राशि प्रदान की और विभाग से और मदद दिलाने की बात कही  मंच संचालन जिला महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने किया वही आभार व्यक्त  जिला कोषाध्यक्ष झग्गर सिंह निषाद ने की

No comments:

Post a Comment