Monday, October 13, 2025

एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस का शुभारंभ

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आज एक नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ  एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस का उद्घाटन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया।




धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में गिधौरी मोड़ पुल चौक के पास

एचडी कंप्यूटर एंड सेल्स का भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए समाजसेवी प्रकाश बंसल जी ने

फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पंडित चेतन पांडे जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई।

सेल्स के संचालक देव साहू जी अपने परिवारजनों

पंकज लोचन साहू, सावित्री देवी साहू और हीरामणि साहू के साथ उपस्थित रहे।


स्थानीय लोगों ने नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं और

व्यवसाय की उन्नति की कामना की।

शिवरीनारायण में तकनीकी विकास की दिशा में एक और कदम,

गिधौरी मोड़ पर एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस का हुआ शुभारंभ

No comments:

Post a Comment