Tuesday, October 14, 2025

युवाओं के प्रेरणा स्रोत विमल साहू जिला अध्यक्ष की रेस में सबकी पहली और मजबूत पसंद

आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों को बदलने की कवायद चल पड़ी है



 ताकि संगठन एवं नेतृत्व की नींव मजबूत किये जा सके इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला में आने वाले दिनों में जिला अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है ऐसे में जिला का कमान युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं की लिहाजा से देखा जाए तो कांग्रेस में फायर ब्रांड नेता के रूप में अपनी छत्तीसगढ़ में अलग छाप छोड़ने वाले जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के लवन तहसील से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत तुरमा निवासी विमल कुमार साहू जो युवाओं के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है उनको जिला बलौदाबाजार कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष का कमान सौंपने की वकालत सभी वर्गों ने खुलकर मीडिया के सामने रखा है।युवाओं ने कहा कि विमल साहू कांग्रेस कमेटी में एक ऐसे युवा नेता हैं जो सबके सुख दुःख में हमेशा खड़े रहे हैं इसके अलावा किसानों की समस्याओं को हमेशा उठाते आ रहे हैं महिलाओं की अधिकार समानता ,सुरक्षा को लेकर हमेशा  आवाज बनकर उभरे हुए हैं।कही भी कोई भी समस्या हो ऐसे में विमल कुमार साहू के संज्ञान में आने पर उस समस्या के निदान के लिए वह स्वयं उपस्थित होकर   समाधान में योगदान देते आ रहे हैं।जिला बलौदाबाजार के कांग्रेस कमेटी में यदि जिला अध्यक्ष का कमान विमल साहू के कंधों पर सौपते हैं शीर्ष नेतृत्व निश्चित ही जिला संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे।युवाओं में कुलेश्वर केवट, शिव कैवर्त, दीपक कैवर्त, करन कैवर्त ,महिलाओं में पूर्णिमा कैवर्त ,रामिन कैवर्त ,मोंगरा कैवर्त, परमेश्वरी पैकरा, सहित अन्य तमाम लोगों ने कहा कि विमल साहू जनहितैषी नेता वह सदैव पार्टी के साथ साथ आम जनता के लिए सदैव खड़े रहते हैं।बात यदि पार्टी की मजबूती की हो तो पार्टी में गतिशीलता और सक्रियता विमल साहू के जिला अध्यक्ष बनते ही दिखना चालू हो जाएगा कि बात जिला बलौदाबाजार के लोगों ने कहा।विमल साहू कि व्यक्तिगत से लेकर राजनीतिक जीवन की बात कि जाए तो वह इंजीनियर की सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश कर जनता की सेवा का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े हैं इसके अलावा उनके परिवार में उनके माता जी भी पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं साथ ही वर्तमान में उनकी धर्म पत्नी अंजली साहू जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार के रूप में चुने गए हैं ।विमल साहू काफी कम समय में लोगों के बीच सबसे लोकप्रियता हासिल करने वाले नेताओं में शुमार हो चुके हैं ऐसे में निश्चित ही यदि पार्टी विमल साहू पर भरोसा जताता है तो बलौदाबाजार जिला में कांग्रेस कमेटी की नींव को मजबूती और बल मिलेगा।विमल साहू वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी  प्रदेश सचिव है साथ ही साथ वह गो ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक भी है जिनका संस्था हर वर्ष पर्यावरण के क्षेत्र में  वृक्षारोपण कर निरंतर बेहतर कार्य करते हुए आ रहे हैं।विमल कुमार साहू ने गोलू कैवर्त जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ से बात करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष के लिए वह भी रेस में शामिल हैं शीर्ष नेतृत्व मुझ पर विश्वास करते हुए जिम्मेदारी सौपते हैं तो निश्चित ही पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने दायित्वों को पूरा करूँगा।आज भी जनता की सेवा ही करते हुए आ रहे हैं।आने वाले समय में भी पार्टी एवं जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment