पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष गोलू कैवर्त्य चंगोरी परिक्षेत्र केवट समाज अध्यक्ष मनोनीत, सचिव चंद्रप्रकाश, कोषाध्यक्ष बिसाहू केंवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण
अंतर्गत परिक्षेत्र चंगोरीराज में 26 अक्टूबर को केंद्रीय समिति शिवरीनारायण को विश्वास में लिए बिना मनमानी तरीके से पदाधिकारी मनोनीत किये थे जिसका परिक्षेत्र के स्वजातीय जनों ने व्यापक पैमाने पर विरोध किये तब विरोध को देखते हुए केंद्रीय समिति शिवरीनारायण ने मनमानी करने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिवस में जवाब मांगे थे जिनके जवाब प्रतिक्रिया पूर्व पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय समिति को नही दिये जिस पर केंद्रीय समिति ने नियमतः कार्रवाई करते हुए पूर्व पदाधिकारियों के मनोनीत टीम को शून्य घोषित कर अमान्य करते हुए रविवार 30 नवम्बर को पुनः चंगोरी परिक्षेत्र के सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्रीय समिति शिवरीनारायण में नए पदाधिकारी मनोनीत कर प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र दिये गए हैं जिनका कार्यकाल आज से प्रभावशील हो गया है।नए कार्यवाहक अध्यक्ष में गोलू कैवर्त्य (तिल्दा निवासी) श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार एवं समाज के जुझारू युवा समाजसेवी को अध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं।वहीं सचिव में अमलीडीह निवासी चंद्रप्रकाश कैवर्त्य व कोषाध्यक्ष में सोलहा सरखोर निवासी बिसाहू कैवर्त्य को मनोनीत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।इस अवसर पर चंगोरी परिक्षेत्र के सामाजिक लोगों सहित केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रहा।उक्त कार्यक्रम में सर्वराकार खोलबहरा राम कैवर्त्य
अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य कोषाध्यक्ष सनत कुमार केवट महासचिव रमेशचंद्र कैवर्त्य उपाध्यक्ष धनेश कैवर्त्य बहरता राम संरक्षक प्रवक्ता प्रकाश निषाद जय प्रकाश कैवर्त्य रामफल कैवर्त्य रामबिलास केवट जितेंद्र कुमार कैवर्त्य तुलसी निषाद चंद् राम निषाद व चंगोरी परिक्षेत्र से आनंद राम कैवर्त्य ,अनिल कैवर्त्य, राजकुमार कैवर्त्य ,भुनेश्वर कैवर्त्य अन्य सभी स्वजातीय पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहा।

No comments:
Post a Comment