शिवरीनारायण। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि, प्रखर व्यंग्यकार एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ. सुरेंद्र दुबे की पुण्य स्मृति में 10 जनवरी 2026, शनिवार को शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड चौपाटी में भव्य अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन ईशिका लाइफ फाउंडेशन एवं शिवरीनारायण प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में डॉ. सुरेंद्र दुबे को साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया था। आयोजन का संदेश “Tiger अभी ज़िंदा है” डॉ. दुबे की लेखनी, हास्य और व्यंग्य की आज भी जीवंत उपस्थिति को दर्शाता है।
प्रेस क्लब के सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन अपने चतुर्थ वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपने जीवनकाल में डॉ. सुरेंद्र दुबे स्वयं प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को शिवरीनारायण में कवि सम्मेलन आयोजित किया करते थे। उनके निधन के बाद भी उसी साहित्यिक परंपरा को जीवित रखते हुए यह आयोजन निरंतर उनकी स्मृति में किया जा रहा है।
इस भव्य कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री तोखन साहू, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार (शहरी विकास राज्य मंत्री) एवं छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री मा. श्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता में वृद्धि होगी।
अखिल भारतीय स्तर के इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए ख्यातिप्राप्त कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हास्य, व्यंग्य, ओज, गीत और श्रृंगार रस से सराबोर करेंगे। आमंत्रित कवियों में अनिल चौबे (बनारस), एकाग्र शर्मा (इंदौर), धर्मेन्द्र सोलंकी (भोपाल), संस्कार साहू (गीतकार), प्रीति पाण्डेय (प्रतापगढ़), श्रद्धा शौर्य (नागपुर) तथा स्थानीय हास्य कवि हीरामणी वैष्णव (शिवरीनारायण) शामिल हैं।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य डॉ. सुरेंद्र दुबे की साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाना, हास्य-व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को उजागर करना तथा नई पीढ़ी को साहित्य से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन यह संदेश देता है कि महान रचनाकार कभी नहीं मरते, वे अपनी रचनाओं के माध्यम से सदा जीवित रहते हैं।
प्रेस क्लब के सहसचिव प्रकाश मानिकपुरी ने जानकारी दी कि कवि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला ग्राउंड में भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है तथा लगभग 5 हजार दर्शकों के बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है। कवि सम्मेलन को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
नोट--ak24news में लाइव रात्रि 8 बजे से

No comments:
Post a Comment