Wednesday, January 14, 2026

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह पहुंचे धार्मिक नगरी शिवरीनारायण, मंदिर पहुंच कर किये दर्शन-पूजन

शिवरीनारायण। जांजगीर चांपा जिला के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह आज प्रसिद्ध धार्मिक नगरी शिवरीनारायण पहुंचे



इस दौरान उन्होंने भगवान शिवरीनारायण के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और विकास की कामना की।

मंदिर दर्शन के पश्चात आकाश सिंह ने परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि शिवरीनारायण धाम न केवल धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, बल्कि यह हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और संगठन युवाओं को राष्ट्रहित से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा युवाओं को राष्ट्रसेवा से जोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश शुक्ला, अंकुर गोयल, चिराग केशरवानी, घांसीराम कश्यप, राजा सिंघानिया, अजय कश्यप, संदीप यादव (कटौद), चेतन शर्मा, ललित कश्यप, शिवम केडिया, प्रदीप कश्यप, संजू साहू, आकाश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment