शिवरीनारायण शबरी सेतु मार्ग लगभग 2 घंटे रही बाधित
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रायपुर जा रहे थे पुलिस बल के द्वारा उनको वहां पर जाने के लिए मना करने पर वह पुल पर आ गए जिससे आवागमन शबरी फुल में बंद हो गया मोटर बस बाइक की लंबी कतार सी लगी थी पूर्ण रूप से पुल के इस छोर उस छोर तक गाड़ियों और आदमियों की भीड़ नजर आ रही थी सबरी पुल पर पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के काफी समझा इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पुल मार्ग को छोड़ा
उसके बाद लोगों का एवं गाड़ियों का आना जाना संभव हुवा भीड़ को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस थाना शिवरीनारायण का महत्वपूर्ण योगदान रहा पुलिस थाना शिवरीनारायण से रामेश्वर प्रसाद यादव, छगन साहू तेरस साहू राजू कश्यप पूजा कटक वार पूरी टीम मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment