हनुमंत के राम मिलेंगे धार्मिक आयोजन ग्राम तेंदुवा धाम शिवरीनारायण में
श्री राम कथा के तीसरे दिन रविवार को राघव कुटीर में भगवान श्री राम जी की भव्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन की कार्यक्रम संपन्न हुवा
गौरतलब है कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण से 7 किलोमीटर दूर ग्राम तेंदुआ में भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा की अविरल धारा बह रही है और इसी कड़ी में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन संपन्न हुवा जिसमे चित्रकूट धाम के जगतगुरु पद्मा विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी ने नीव रखी वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन की गई वही भगवान श्री राम चंद्र जी की जयकारे और गुरुदेव की जयकारा लगाया गया लगाए गए इसके बाद कथा पंडाल में पहुंचने के बाद प्रभु श्री राम जी के अमृत रूपी कथा का उन्होंने रसास्वादन कराया और सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
अनेकों गीत
रानी कौशील्या के खिलौना को
कहूं नजर लागे
ठूमूक ठुमुक पग धरत रमैया ,
नाचे हनुमान नचावे रघुरइया,
हमे नीत धर्म को करने को सिखाती रामायण,
भगवान श्री राम को छत्तीसगढ़ में सभी भांचा के नाम से पूजते है
प्रणाम करते है
पुण्यभूमि शिवरीनारायण के समीप यह तेंदुआ गांव जहां भगवान श्रीराम राघव जी के भव्य मंदिर के निर्माण होगी जिसकी आज नींव रखी गई और मैं चाहूंगा कि जब यह मंदिर का पुनर्निर्माण हो जाए तब मुझे आने का फिर से अवसर प्राप्त हो
यह भूमि भक्ति की भूमि है कण-कण में भगवान राम विराजमान है

No comments:
Post a Comment