अमलोर (सिरपुर))में मनाया गया महाराज श्रीगुहा निषादराज जयंती एवं वीरांगना बिलासा देवी केवट स्मृति दिवस समारोह
मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम आर निषाद जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष माननीय श्री एम आर निषाद जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त 19 जनवरी को महासमुंद जिले के अमलोर में श्रीरामसखा गुहा निषादराज जयंती एवम् वीरांगना बिलासा देवी केवट स्मृति कार्यक्रम समारोह एवं मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री निषाद जी ने अपने मुख्य आतिथ्य में कहा कि हमें रामसखा श्री गुहा निषादराज जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। भगवान श्री राम ने गुहा निषादराज को उनके आदर्श एवं सेवाभाव के कारण गले लगाया। निषादराज ने भगवान श्री राम को गंगा पार कराया। हमें शिक्षा पर जोर देना चाहिए। शिक्षित समाज ही प्रदेश व देश में नाम रौशन करता है।समाज की मजबूती को ध्यान में रखते हुए पहली बार कांग्रेस पार्टी के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल ने मछुआ समाज को समझा और संगठन में राजनीतिक भागीदारी दिया।समाज की राजनीति में ज्यादा से ज्यादा मजबूती करने का प्रयास करें।अपनी ताकत को और मजबूत करें। कार्यक्रम का अध्यक्षता संसदीय सचिव प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर विधायक संसदीय सचिव महासमुंद श्री ,शरद पारकर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्रीमती गायत्री कैवत प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोहर लाल निषाद प्रदेश महासचिव श्रीमती जानकी निषाद प्रदेश सचिव श्रीमती प्रेमलता निषाद पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्र निषाद महिला कार्यकर्ता रायपुर श्री सोनी राम निषाद जी राजनांदगांव वरिष्ठ सलाहकार प्रदेश संगठन श्री झुमुकलाल निषाद शहर मछुआ कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर श्री नरेश निषाद मत्स्य महासंघ सदस्य श्री राजेंद्र कुमार निषाद जिला अध्यक्ष बालोद श्री संतोष निषाद उपाध्यक्ष जिला बालोद श्री राम सखा गुहा निषादराज समिति ग्राम अमलोर के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश निषाद सह सचिव श्री पोखराज निषाद श्री राम जानकी ट्रस्ट सिरपुर के अध्यक्ष श्री दऊ वा निषाद मंच संचालक श्री किस लाल ध्रुव श्री कमल नारायण ध्रुव श्री वीरेंद्र सेन श्री संतोष ध्रुव एवं महालक्ष्मी महिला समूह के प्रमुख श्रीमती केसर ध्रुव एवं जन जागरण समिति जय मां चामुंडेश्वरी देवी धस्कुड झरना समिति जय महामाया सेवा समिति समस्त ग्रामवासी का विशेष सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों के अध्यक्ष पदाधिकारी गण तथा समाज के माता एवं बहाने काफी संख्या में उपस्थित थे। माननीय श्री विनोद सेवन चंद्राकर जी विधायक महासमुंद द्वारा ग्राम अमलोर में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु रु 10 लाख की घोषणा की गई जिसका समस्त निषाद समाज ग्राम अमलोर द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया

No comments:
Post a Comment