Saturday, January 21, 2023

भव्य श्री राम मंदिर की भूमिपूजन हनुमंत के राम मिलेंगे धार्मिक आयोजन

भव्य श्री राम मंदिर की भूमिपूजन हनुमंत के राम मिलेंगे धार्मिक आयोजन 

ग्राम तेंदुवा धाम शिवरीनारायण में 


राम कथा के कार्यक्रम  के दौरान आज भगवान श्री राम जी की भव्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन की कार्यक्रम संपन्न होना है इसे लेकर आवश्यक  तैयारियां कर ली गई है....

गौरतलब है कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण से 7 किलोमीटर दूर ग्राम तेंदुआ में भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा की अविरल धारा बह रही है और इसी कड़ी में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन होगा चित्रकूट धाम के  जगतगुरु पद्मा विभूषण स्वामी रामा नंदाचार्य  रामभद्राचार्य  जी महाराज जी मुख्य आतिथ्य में होगा...



No comments:

Post a Comment