शिवरीनारायण नगर में जगह जगह बड़े देश भक्ति के साथ किया गया ध्वजारोहण
गौरतलब है कि 26 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े ही देशभक्ति, पूरे जोश उमंग तरंग के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में
आज नगर पंचायत कार्यालय में जयस्तंभ चौक, आंगनबाड़ी भवनो, शासकीय विद्यालयो, तहसील कार्यालय,पुलिस स्टेशन सहित अनेक जगहो मे ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान सपने पूरे देश भक्ति की रंग में रंगे नजर आए नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने सबको गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने आगे
कहा कि इस कार्यक्रम को विगत वर्ष कि भाँती इस वर्ष भी एक साथ एक जगह मेला ग्राऊंड मे मनाने की योजना थी, लेकिन शासन के दिशा निर्देश का पालन करना था। सभी स्कूल के बच्चों कि संस्कृतिक कार्यक्रम मेला महोत्सव मे कराया जाएगा। सभी विद्यालयों से एक कार्यक्रम महोत्सव के दौरान बच्चे प्रस्तुति दे पाएंगे..
इस दौरान पप्पू बघेल, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव पार्षद मनोज तिवारी,सागर केशरवानी, शिव शंकर सोनी, पिंटू भट्ट, लक्ष्मण चौहान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शासकीय विद्यालय मे प्रधान पाठक ओ पी शर्मा प्राचार्य ने बताया कि सत्यनारायण यादव जी को विधानसभा बेस्ट बीएलओ अवार्ड दिया गया है बसंत देवांगन कोमल प्रसाद साहू जी तेरस राम कुर्रे रामेश्वर कश्यप सहित समस्त विद्यालय परिवार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस
एवं बसंत पंचमी की बधाई दी।
बलराम कहरा की खास रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment