Thursday, January 26, 2023

फाइटर क्रिकेट क्लब नवागढ़ के तत्वाधान में होगी रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता बलराम कहरा, नवागढ़

कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की नगर पंचायत नवागढ़ के कहरा मोहल्ला में

लक्ष्य एकेडमी स्कूल मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो 28 जनवरी को शुरुआत होगा तथा 30 जनवरी को समापन किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है।  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5001 तथा मेडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹3001 एवं मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ₹2001 एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर केसरवानी, 

अध्यक्षता सभापति रिखी राम आदित्य, विशिष्ट अतिथि वाजिद मोहम्मद होंगे तथा विवेक पांडे अनिल गोड़, दिलीप केसरवानी, निरंजन कोसले, बद्री प्रसाद केसरवानी, झामलाल कश्यप, भिखु कटकवार, सत्यनारायण जलतारे, घनश्याम जलतरे, राजकुमार जलतरे आदि अतिथि के रूप में तथा नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।



No comments:

Post a Comment