Sunday, January 29, 2023

नवागढ़ में पहली बार की गई रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता बलराम कहरा, नवागढ़
कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस पहली बार

नगर पंचायत नवागढ़ के कहरा मोहल्ला के लक्ष्य एकेडमी स्कूल मे 

रात्रिकालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका 28 जनवरी को नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल गोड़ जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विदित हो कि सर्वप्रथम अतिथियों ने मंच पर पहुंचकर माता सरस्वती कि पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। वही अतिथियों ने प्रारंभिक तौर पर पोंडी तथा नवागढ़ कि टीम का मुकाबला देखते हुए सभी खिलाड़ियों तथा अयोजक टीम को बधाई दिये। उक्त रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का 30 जनवरी को समापन किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5001 तथा मेडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹3001 एवं मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ₹2001 एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अनिल गोंड़ (उपाध्यक्ष, नं.पं.नवागढ़), रिखी राम आदित्य (पार्षद वार्ड क्रम.07 नवागढ़), आनंद कश्यप (पार्षद वार्ड क्रम.01), घनश्याम जलतारे (संचालक, ज्ञान मंदिर नवागढ़), सत्यनारायण जलतारे (प्राचार्य ,स्वामी विवेकानंद उ.मा.वि.करनौद), राजकुमार कुमार जलतारे (शिक्षक, संकुल समन्वयक नवागढ़) तथा 

आयोजक टीम के सदस्य नवल किशोर जलतारे, अजय जलतारे, साकेत जलतारे, और कमल किशोर जलतारे सहित नगर  के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment