गौरतलब है कि धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की राम वन पथ गमन के चकते तेजी से विकास कार्य हो रही है वही बैराज डैम ने गेट गिरा दिया गया है जिसकी वजह से महानदी में जल भरा हुवा जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नौका विहार निरंतर बढ़ रहा है जिसकी वजह से नगर के केवट निषाद समाज के युवाओं को रोजगार मिला है परिवार का जीवन यापन करने की सहारा मिला है
माघी पूर्णिमा मेला जो है 4 फरवरी से 18 फरवरी तक होनी है इस बीच में नौका विहार को लेकर कलेक्टर के दिशा निर्देश अनुसार नगर पंचायत शिवरीनारायण में नौका विहार कराने वाले एवं नाव मालिकों की बैठक ली गई बैठक में मुख्य रूप से सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा, टीआई रविंद्र अनंत,तहसीलदार बजरंग साहू, पटवारी मोहन बनर्जी ,नगर पंचायत की छाया यादव, उपस्थित थे गौरतलब है शिवरीनारायण नगर में केवट निषाद समाज की बहुलता है नगर के 20 से अधिक युवा जो है वह नाव चला रहे है नौका विहार कराने के काम कर रहे हैं महानदी के मुख्य घाट बाबा घाट, रामघाट ,कालीघाट, चौपाटी घाट सहित पूरे महानदी के सभी घाटों में नौका विहार कराते है जिसे लेकर नगर पंचायत शिवरीनारायण की सीएमओ के दिशा निर्देश अनुसार नगर पंचायत में बैठक आहूत किया गया जिसमें मेला काल के दौरान सबको सेफ जोन में नाव चलाने की बात कही, लाइफ जैकेट लगाकर के और बड़ी नाव में अधिकतम 15 छोटी नाव में 8 सदस्य को नौका विहार कराना है नाबालिक नाव नही चलाए लाइफ जैकेट युज करे स्वयं और सभी पर्यटक सभी नाविक की आईडी प्रूफ सहित अनेक जानकारी प्रदान की गई
बैठक में समाज के संरक्षक एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मनहरण केवट, नगर के युवा समाजसेवी एवं मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट, पत्रकार अजय कुमार केवट,विनय केवट नौका विहार कमेटी के अध्यक्ष विमल केवट, कोषाध्यक्ष सुरेश केवट, सचिव सुकदेव केवट ,सहित सभी 24 सदस्य उपस्थित थे

No comments:
Post a Comment