जैजैपुर- ग्राम मुक्ता (जैजैपुर) में 29 जनवरी को निषाद (केंवट) समाज के प्रणेता मार्गदर्शक परम पूज्य श्री गुहाराम निषाद जी की जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस पुनीत अवसर पर ग्राम के निषाद समाज के स्वजाति बंधुओं वाह ग्राम वासियों की अच्छी संख्या में गरिमया उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक केशव प्रसाद चंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों खासकर महिलाओं से महिलाओं से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से शिक्षित करे जिस से वे अपना एवं अपने समझ की उन्नति कर सके। आयोजन समिति के आग्रह पर उन्होंने निषाद समाज के भवन के लिए विधायक निधि से ₹7 लाख देने का घोषणा की। कार्यक्रम मैं उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि व निषाद समाज के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में निषाद राज गुहाराम व निषाद समाज के गौरव बिलासा बाई केवंटीन बारे में लोगों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में देव राम केंवट पूर्व अध्यक्ष बेरकेल कला परिक्षेत्र, सनत केंवट केंद्रीय कोषाध्यक्ष, नवधा केंवट राम निषाद, भरत केंवट ,गोला राम केंवट, मिलन केंवट, खीर चंद महिलंगे उपसरपंच,लखन लाल जांगड़े बीडीसी, रामसहाय यादव सरपंच ,भोजराम बघेल गुरुजी, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम चंद्रा उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न केंवट के द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment