अनेक कार्यक्रम में हुए सम्मिलित राजेश्री महन्त जी
धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा श्री शिवरीनारायण मठ में परंपरागत रूप से माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को गद्दी महोत्सव का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए देर शाम 7:30 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचे, यहां पूजा अर्चना की तैयारी पूर्ण थी। वे 7:45 बजे गद्दी स्थल पर आध्यात्मिक अनुष्ठान के लिए उपस्थित हुए, यहां वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ कार्य संपन्न किया गया। तत्पश्चात अपने सहयोगियों सहित गद्दी स्थल की सात परिक्रमा पूर्ण करने के बाद गद्दी पर विराजित हुए। जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने सबसे पहले तिलक लगाकर आरती की, उन्हें शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त की, उनके बाद मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम दास जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर पूज्य गुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त किया, तदुपरांत बारी- बारी से अनेक संत- महात्मा, श्रद्धालु भक्तजन, एवं नगर वासियों ने परंपरागत रूप से महोत्सव में सम्मिलित होकर पूज्य गुरुदेव जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया! उन्हें शुभकामनाएं दी तथा वस्त्र, द्रव्य, नारियल आदि भेंट करके सम्मानित किया! अंततः राजेश्री महन्त जी महाराज भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए और पूजा अर्चना कर भगवान से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। बड़े मंदिर के बाद राम जानकी मंदिर, मठ मंदिर तथा पूर्वाचार्यों की चरण पादुका एवं तुलसी महारानी की परिक्रमा करते हुए वे अपने स्थान पर विराजित हुए। समाचार लिखे जाने तक नगर वासियों तथा भेंट मुलाकात करने वालों का आने का सिलसिला जारी था। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी महाराज 3 फरवरी को अत्यंत व्यस्ततम् कार्यक्रमों में सम्मिलित थे। प्रातः 9:00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर वे खरसिया पहुंचे जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कबीर सत्संग समारोह में भाग लिया, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास जी महंत के साथ चांपा पहुंचकर अपने शुभचिंतकों के बीच सुख-दुख के कार्यक्रम में शामिल हुए। जांजगीर जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्राम पेंड्री में रिपा के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे औद्योगिक पार्क के शुभारंभ के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वे जाज्वल्य देव लोक महोत्सव के समापन के अवसर पर भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए, केवल यही नहीं वे ड्रीम पॉइंट में श्री प्रवीण पांडे जी के गजल की पुस्तिका के विमोचन के कार्यक्रम में भी सहभागी हुये। देर रात्रि उनके रायपुर प्रवास का भी कार्यक्रम प्रोटोकॉल में सम्मिलित है।

No comments:
Post a Comment