Saturday, February 25, 2023

शिवरीनारायण महानदी में नौका विहार करते हुए 8 लोग टापू में फसे हुए थे जिसे 7 नाविकों ने सुरक्षित वापस लाया

 गौरतलब है शिवरीनारायण महानदी के तट पर 8 लोग जो बेलतरा विधानसभा से गिरौद पूरी मेला देखने गए थे 

वापस आने के बाद शिवरीनारायण महानदी नौका विहार कर रहे थे  इस बीच तेज हवा और  पानी की तेज लहरा चलते बड़ी नाव बलौदा थरहीडीह के रेत की टीला पर पहुंच गया था जिसे देखते हुए निषादराज नाविक कमेटी के मीडियाकर्मी अजय केवट एवं उग्रेश्वर गोपाल केवट केवट की कुशल नेतृत्व में नाविक कमेटी के अध्यक्ष विमल केवट अपने 7 सहयोगियों के साथ रेस्क्यू करने  पहुंचे सभी 8  यात्री को सुरक्षित बाहर लाया गया 

सभी यात्री बिलासपुर जिले के बेलतरा  विधानसभा के सूर्यवंशी परिवार से थे जो की  महानदी के टापू में फस गए थे जिसे निषादराज  नाविकों  ने  सुरक्षित वापस लाया गया  सभी यात्री के नाम   दुलारी राम गठेवाल,लक्ष्मी  भारद्वाज, कन्हैयालाल , दिलहरण कुमार, उमाशंकर ,वासुदेव बिजौरे ,संतोष रामझुल  सभी सूर्यवंशी परिवार से थे

सबको वापस लाने की काम 7  नौका चलाने वालो जिसमे कमेटी के अध्यक्ष विमल केवट,अजय केवट1,मोहन केवट,अजय केवट 2 , सरजू केवट,लक्की केवट ,बजरंग केवट, सुरज केवट सभी ने एक साथ पतवार चलाकर  सुरक्षित वापस  लाने में अहम भूमिका

 निभाया रेस्क्यू कार्य में 1 छोटी नाव और एक बड़ी नांव के

 माध्यम से जाकर लाया गया ...कमेटी के संरक्षक डॉक्टर मनहरण

 केवट सहित अनेक  समाजसेवी ने बधाई दी नाविक कमेटी के 

 अध्यक्ष विमल केवट ने कहा की ऐसे विकट परिस्थिति में हमारी

 टीम सबको सहयोग प्रदान करते रहेंगे वही  सूर्यवंशी 

परिवार के सभी यात्री ने निषादराज नाविक कमेटी का धन्यवाद

 किया





No comments:

Post a Comment