Saturday, February 25, 2023

नगर की बेटी राजमणि को मिला नेशनल पावर लिप्टिंग में गोल्ड मेडल।

नगर में रहने वाली राजमणि ठाकुर को भलाई में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप में विजेता बनने पर गोल्ड मेडल मिला है। 

राजमणि इससे पहले भी स्टेट लेवल व नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी है। वह रायपुर के वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग असोसिएशन से खेलती है। 25 दिसम्बर 2023 को राजमणि चिरमिरी में स्टेट लेवल का मैच  जीती थी जिसके बाद उनका सलेक्शन नेशनल लेवल पर हुआ । इस बार नेशनल  पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप का आयोजन भिलाई रायपुर में फरवरी में हुआ । जिसमें राजमणि 53 केटेगिरी फीमेल वर्ग में हिस्सा लिया। जहाँ 105 किलो वजन उठाकर विजेता बनी और गोल्ड मेडल जीती। राजमणि ने बताया कि उनका अंतरराष्ट्रीय मैच नेपाल काठमांडू में होना है परंतु वह अपने परिवार के आर्थिक कारणों के कारण भाग नही ले पाएगी। नगर में  राजमणी के गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष का वातारण है। लोगो ने उसे बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किये।



No comments:

Post a Comment