Tuesday, February 21, 2023

कुम्हारी गांव के युवक जय प्रकाश एवं जोंधरा गांव की युवती अनुराधा ने की आदर्श विवाह

श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर शिवरीनारायण में की  आदर्श विवाह धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के महानदी की तट में

रामघाट स्थित श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर में बलौदा बाजार जिले के ग्राम कुम्हारी के जमुना प्रसाद केवट की सुपुत्र  जय प्रकाश केवट 

एवं बिलासपुर जिले की ग्राम जोंधरा के फिरतराम केवट की सुपुत्र अनुराधा केवट की  विवाह श्री राम जानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुवा 

गौरतलब है केंद्रीय समिति के सर्वराकार खोल बहरा केवट के नाती का आदर्श विवाह हुवा जो की आर्थिक मामले में बेहद सम्पन्न है  आदर्श विवाह कराके समाज को बेहतर संदेश  दिया  भगवान श्री राम जी की  दरबार में नाती की विवाह संपन्न हुवा  माता पिता की  खर्च बोझ कम करने के लिए बहुत बढ़िया संदेश आम जन मानस को दिए है निश्चित ही भविष्य में यह सन्देश बहुत  ही यादकर पल होगा छतीसगढ़ केवट समाज  निरन्तर समाज में फैले कुरीति को दूर करने के लिए संकल्पित है वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति  ,युवा समाज ,विभिन्न समाज सेवी उपस्थिति थे निश्चित रूप से केवट निषाद  समाज एक सभ्य समाज अग्रसर है यह सभी समाज के  लिए बहुत बड़ी सन्देश सिद्ध होगी 

मंदिर के पुजारी पंडित विनय दुबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह  सम्पन्न कराया गया इस दौरान संरक्षक डॉक्टर मनहरण केवट, अध्यक्ष बंसीलाल केवट ,अध्यक्ष जीधन केवट, मीडिया प्रभारी  उग्रेश्वर गोपाल केवट ,अजय केवट कार्यालय सचिव विकास केवट,सचिव विनय केवट,सहित दोनो परिवार के  सैकड़ों परिजन उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment