देश के जाने माने कवियों का लगेगा दरबार
शिवरीनारायण महोत्सव का समापन आज होगा नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी जी से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव होंगे अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज करेंगे विशिष्ट अतिथि सांसद गुहाराम अजगले विधायक पामगढ़ इंदु बंजारे विधायक अकलतरा सौरभ सिंह शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह रोजगार गारंटी परिषद की सदस्य शेशराज हरबंस अनुसूचित जाति के सदस्य रमेश पवार व उर्दू अकादमी के सदस्य गुलाब उद्दीन खान होंगे रात 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम राम गोपाल प्रजापति मनेंद्रगढ़ द्वारा गीत व गजल संगीत प्रस्तुत किया जाएगा रात 10:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें राधेश्याम भारती हास्य कवि पवन बांके बिहारी हास्य कवि सोनी मिश्रा श्रृंगार रस कवि देवेंद्र परिहार वीर रस हमारे क्षेत्र के युवा चर्चित कवि हीरामणि वैष्णव होंगे शामिल

No comments:
Post a Comment