Tuesday, February 7, 2023

टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में शिवरीनारायण महोत्सव का तृतीय दिवस

संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आज किरण भारती जी का एवं पुरानीक साहू जी का प्रोग्राम मंच के माध्यम से प्रसारित किया गया साथ ही साथ स्कूल के बच्चों का भी डांस प्रतियोगिता रखा गया था हजारों की संख्या में दर्शक गांव मौजूद रहे किरण भारती द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया गया और साहू जी द्वारा अर्पा पैरी के धार लोट मारे लोट मारे  छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीत कर्मा ददरिया राउत नाचा के द्वारा लोगों का मन मोह लिए  लोग ताली बजाते हुए झूमते नजर आए इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव जी मनोज तिवारी जी पार्षद निरंजन कश्यप जी पिंटू भट्ट हर्षा पाण्डे नितेश केशरवानी सरद पाण्डे लाडली मोहन शर्मा समस्त नगर पंचायत स्टाफ एवं पुलिस विभाग स्टॉप शिवरीनारायण के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे



No comments:

Post a Comment