पामगढ़ (जांजगीर चाम्पा) :- पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोरभट्टी में संचालित अमृत लाल बाल संस्कार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरभट्टी में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन 13 फरवरी दिन सोमवार समय सुबह 10 बजे से रखा गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छोटेलाल कश्यप समाज प्रमुख एवं सदस्य छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छ:ग शासन और कार्यक्रम के अध्यक्षता आशा प्रदीप खरे सरपंच ग्राम पंचायत चोरभट्टी ,अशोक चंद्राकर उपसरपंच ग्राम पंचायत चोरभट्टी और विशेष सहयोग डॉ. राजाराम बनर्जी अध्यक्ष सतनामी समाज छ:ग एवं संस्थापक ,संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय पामगढ़ और अति विशिष्ट अतिथि के रुप में ज्योतिकिशन कश्यप सदस्य खाद्य आयोग छः ग शासन और कार्यक्रम में विशेष योगदान कनौजिया कुर्मी एकता मंच छ:ग रहेगा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे।

No comments:
Post a Comment