Sunday, February 12, 2023

मेले में मिल रही है कानून संबंधी निःशुल्क जानकारी

शिवरीनारायण माघीपूर्णिमा मेले में 05 फरवरी से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के निर्देश पर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कुमार कौशिक के दिशा निर्देश पर मेले में विधिक सहायता एवं सलाह केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।स्टॉल में आने वाले लोगों को कानून संबंधित जानकारियां प्रदान की जा रही है।अभी तक करीब 5845 से अधिक लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारी प्रदान की जा चुकी है।पामगढ़ ब्यवहार न्यायाधीश /तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/अंशुल मिंज और नवागढ़ ब्यवहार न्यायाधीश/तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष-प्रीति नागवंशी के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर कानून से संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया।अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी द्वारा स्टॉल में आने वाले लोगों को घरेलू हि, दहेज प्रथा प्रतिषेध, बाल विवाह प्रतिषेध, टोनही प्रताड़ना, पीसीपीएनडीटी कानून दीन-दुःखियों तथा उपेक्षित लोगों को समान न्याय, मौलिक अधिकार, पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान, विधिक साक्षरता अभियान, गिरफ्तारी से संबंधित अधिकार,अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिकों के अधिकार,बाल श्रम, लोक अदालत सहित विभिन्न कानूनी जानकारियां प्रदान की जा रही है।                             स्टॉल में प्रमुख रूप से पामगढ़ ब्यवहार न्यायाधीश/तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष-अंशुल मिंज,नवागढ़ ब्यवहार न्यायाधीश/तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष-प्रीति नागवंशी,नायब तहसीलदार-कुणाल पांडेय, अधिवक्ता-जितेन्द्र तिवारी, एम. आर. कश्यप, देव प्रसाद साहू,कुमार निराला, बलराम मधुकर, भुनेश्वर बंजारे, इतवारी यादव,तालुका विधिक सेवा नवागढ़ सहायक ग्रेड-03-फिरत यादव, आर.आई.-किशोर सिदार,पटवारी-मोहन बनर्जी,प्रमोद कश्यप, परवरिश टंडन, अतुल जोशी,संतोष मानिकपुरी, दीपक साहू,कोटवार-लीला राम कश्यप, शिव चौहान, बालक दास, रामबली साहू,सिद्धार्थ कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे



No comments:

Post a Comment