भगवान नटराज की प्रतिमा की साफ सफाई कर शिव भक्त ने की पूजा अर्चना
टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में शिव भक्तों के द्वारा की गई पूजा अर्चना
धर्म एवं अध्यात्म की नगरी धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की मुख्य मार्ग में नगर के शिव भक्तो ने हृदय स्थल में विराजित भगवान श्री भोलेनाथ जी नटराज के रूप में विराजित प्रतिमा की साफ सफाई कर
पूजा अर्चना की धूप दीप पुष्प, अर्पण किया उक्त कार्य में प्रत्येक सोमवार को करने की बात कही जिसमें
रोहित निषाद, गुलशन कुमार केवट,परसराम यादव,खिलेश्वर केवट,संजय निषाद,कोमल केवट, सभी ने सराहनीय योगदान दी
No comments:
Post a Comment