बड़ी संख्या में उपस्थित हुए लोग इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में
धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा श्री शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा के अवसर पर चित्रोत्पला गंगा महाआरती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इसमें नगर वासियों सहित दूर-दूर से आए हुए लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कारधानी के रूप में विख्यात श्री शिवरीनारायण में महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर माघी पूर्णिमा की सांध्य कालीन बेला में महा आरती का विराट आयोजन हुआ इसमें लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मेले के मौसम में आसपास के क्षेत्र सहित दूरदराज से आए हुए लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज इसमें विशेष रूप से उपस्थित हुए। आरती का शुभारंभ शाम 7:00 बजे हुआ। सुमधुर गीत संगीत एवं विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था से कार्यक्रम काफी मनमोहक था। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि शिवरीनारायण में इस नगर की गरिमा के अनुरूप वर्ष में एक बार माघी पूर्णिमा की संध्यकालीन बेला में विगत वर्ष से यह कार्यक्रम चांपा सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इस वर्ष भी यह गरिमा पूर्ण आयोजन सानंद संपन्न हुआ। आने वाले वर्षों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। सभी नगर वासियों ने इसे काफी सराहा है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।प्रशासनिक अमला की बेहतरीन उपस्थिति- चितत्रोत्पला गंगा महा आरती को सफल बनाने में जहां एक ओर शिवरीनारायण मठ ट्रस्ट जी जान से लगा हुआ था वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत शिवरीनारायण एवं नगर के सभी निवासियों ने अपना यथेष्ट सहयोग प्रदान किया। साथ ही इसमें प्रशासनिक तंत्र से जिले के पुलिस थानेदार शिवरीनारायण का पूरा स्टाफ की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम काफी सफल हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवरीनारायण नगर से सुबोध शुक्ला, पूर्णेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, कमलेश सिंह, चांपा सेवा संस्थान से मनोज मित्तल, पद्मेंशर्मा, सुनील वनकर, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदीप देवांगन, सिद्धनाथ सोनी, चंद्र शेखर पांडे, महावीर सोनी, शंकर अग्रवाल, मनोज विरानी, गणेश श्रीवास, राजेंद्र तिवारी, पप्पू थवाईत, अरुण उपाध्याय, महिला विंग से अन्नपूर्णा सोनी, ज्योति वनकर, रजनी सोनी, प्रियवंदा पांडे, पद्मा शर्मा, गीतांजलि देवांगन, धारवी देवांगन, हेमा सोनी, मीरा चौधरी, मुन्नी देवांगन आदि सैकड़ों लोग तथा प्रमोद सिंह, राधेश्याम शर्मा, योगेश शर्मा, देवा लाल सोनी, श्रीमती रीना तिवारी, सभी पार्षद गण, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, राधेश्याम सोनी, शशि केडिया, देव कुमार पांडे, सागर मोगरा, निखिल राठौर, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment