Friday, April 28, 2023

लिटिल फ्लावर स्कूल का 10 वा एनुवल सेलिब्रेशन डे का शानदार आयोजन

शिवरीनारायण नगर के लिटिल फ्लावर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल  द्वारा 27 अप्रैल की संध्या एनुअल सेलीब्रेशन  फंक्शन का शानदार  आयोजन 

 दसवें वर्ष संपन्न हुवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बसंत देवांगन अध्यक्षता अरावत साहू सी ए सी इंचार्ज, ओम प्रकाश शर्मा कथा व्यास & प्रधान पाठक मिडिल स्कूल शिवरीनारायण सहित अन्य अतिथि शामिल हुए सभी अतिथियों का सम्मान पुष्पहार एवं बुके से किया गया लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजिन दास पाणीग्राही ने बताया की विद्यालय के बच्चे जिसमे छोटे एवं बड़े  सभी बच्चों ने  मनमोहक प्रस्तुति दी सबके अभिभावक , पेरेंट्स ने अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है बच्चे की हुनर एक्टिविटी को देखते हुए  कार्यक्रम आयोजित किया गया था नगर पंचायत शिवरीनारायण के समीप अंबेडकर भवन के सामने में शाम 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अलग-अलग गीत संगीत , नाटक में भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी जहां सभी बच्चों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे सभी ने उत्साह वर्धन की

मंच संचालन विद्यालय के बच्चे जिसमे शिखा उपाध्याय, इशिका साहू, ज्योति केवट, ने की वहीं विद्यालय के बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भूमि पटेल बेस्ट टीचर का अवार्ड सेव पटेल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आवार्ड अभिषेक साहू को मिला





No comments:

Post a Comment