Friday, April 28, 2023

शिवरीनारायण में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का हुआ समापन

गौरतलब है कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी  शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम की पावन तट पर महानदी किनारे  बाबाघाट में 21 से 28 अप्रेल तक श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 

स्व गणेश प्रसाद भट्ट की स्मृति में वार्षिक श्राद्ध निमित्त आयोजन किया गया  जिसमे कथा वाचिका श्रीधाम वृंदावन की देवी   राधे प्रिया ने कथा सुनाई सभी श्रद्धालुओं श्रोताओं ने कथा का आनंद उठाया 

कथा के दौरान देवरघटा धाम के संत शिरोमणि  महराज श्री गोपाल दास जी महराज अपने संत टोली के साथ पहुंचे और संकीर्तन कर भगवान के प्रति लगाव लगन रखने की बात कही कलयुग में राम नाम आधार है इसके सहारे सभी भव सागर पार कर सकते है कथा के दौरान लक्ष्मणेश्वर धाम खरौद के कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा ,विद्यालय के प्राचार्य बसंत देवांगन ,निरंजन अग्रवाल  सहित  अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए कथा महोत्सव की आयोजन मनोज भट्ट ,लच्छू भट्ट परिवार द्वारा किया गया था 

कथा व्यास ने बताया की भगवान शबरी नारायण की पवित्र धाम में महानदी किनारे कथा  करने सुअवसर मिला कथा सप्ताह के दौरान सभी श्रद्धालु  जिन्होंने भी जितने भी समय कथा श्रवण की सबकी मनोकामना पूर्ण होगी और भगवान की भक्ति सबको करनी चाहिए भगवान भाव के भूखे है तन मन धन से भगवान की सेवा से सबकी जिंदगी सार्थक सिद्ध होगी





No comments:

Post a Comment