गौरतलब है कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम की पावन तट पर महानदी किनारे बाबाघाट में 21 से 28 अप्रेल तक श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन
स्व गणेश प्रसाद भट्ट की स्मृति में वार्षिक श्राद्ध निमित्त आयोजन किया गया जिसमे कथा वाचिका श्रीधाम वृंदावन की देवी राधे प्रिया ने कथा सुनाई सभी श्रद्धालुओं श्रोताओं ने कथा का आनंद उठाया
कथा के दौरान देवरघटा धाम के संत शिरोमणि महराज श्री गोपाल दास जी महराज अपने संत टोली के साथ पहुंचे और संकीर्तन कर भगवान के प्रति लगाव लगन रखने की बात कही कलयुग में राम नाम आधार है इसके सहारे सभी भव सागर पार कर सकते है कथा के दौरान लक्ष्मणेश्वर धाम खरौद के कथा व्यास ओम प्रकाश शर्मा ,विद्यालय के प्राचार्य बसंत देवांगन ,निरंजन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए कथा महोत्सव की आयोजन मनोज भट्ट ,लच्छू भट्ट परिवार द्वारा किया गया था
कथा व्यास ने बताया की भगवान शबरी नारायण की पवित्र धाम में महानदी किनारे कथा करने सुअवसर मिला कथा सप्ताह के दौरान सभी श्रद्धालु जिन्होंने भी जितने भी समय कथा श्रवण की सबकी मनोकामना पूर्ण होगी और भगवान की भक्ति सबको करनी चाहिए भगवान भाव के भूखे है तन मन धन से भगवान की सेवा से सबकी जिंदगी सार्थक सिद्ध होगी


No comments:
Post a Comment