आंदोलन मे सम्मिलित होने के लिए सामूहिक अवकाश बेमेतरा।
आज सम्पूर्ण छतीसगढ़ मे राजस्व विभाग मे विभिन्न प्रकार की अनेक समस्याएं है जिन्हे समय समय पर राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ प्रांतीय, संभाग, जिला एवं तहसील स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री, माननीय राजस्व मंत्री सहित राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया है साथ ही उच्च अधिकारियो को भी पत्र व्यवहार किया गया है लेकिन आज पर्यन्त तक पटवारियों की कोई भी मांग चाहे सरकार स्तर का हो या शासन प्रशासन स्तर का हो पूरा नहीं किया गया है जिससे समस्त पटवारियों मे रोष व्याप्त है समाधान हेतू पूर्व मे भी आंदोलन हुवा जिसमे माननीय राजस्व मंत्री के आस्वासन पश्चात आंदोलन स्थगित किया गया था लेकिन कुछ नहीं हुवा, आज स्तिथि ऐसे निर्मित है की किसानो को समस्या है ही जिसका खमियाजा पटवारी लोग भुगत रहे है जो टेक्निकल है भुंईया मे लगातार आये दिन परिवर्तन प्रशिक्षण तो करता है वो भी ऑनलाइन खानापूर्ति ज़ब की न कोई संसाधन पटवारियों के पास नहीं है और न ही तहसील मुख्यालय मे जबकि संसाधन के आभाव मे भी शासन द्वारा प्रदत कार्य समय समय है पटवारी साथी लगातार किसानो के हित मे कार्य लगातार कर रहे है। इसके अतिरिक्त पटवारियों को अन्य विभागों जैसा कोई सुविधा पटवारीयों को न पदोन्नति मिलता है ऐसे अनेक समस्याएं है जैसे वेतन विसंगति, विभागीय परीक्षा, संसाधन नहीं होना, नक्सल क्षेत्र मे कार्यरत पटवारी कोई सुरक्षा नहीं, बिना विभागीय जाँच की fir न हो, मुख्यालय बाध्यता समाप्त हो इत्यादि। प्रमुख रूप से उपस्थित पटवारी जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद, तहसील सरंक्षक रोहित लहरी,तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मी कांत वर्मा, शैलेश वैष्णव, मेघनाथ वर्मा, विजय पाल साथ ही समस्त तहसीलो मे सर्वें तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया नवागढ़ तहसील अध्यक्ष दिनेश ठाकुर एवं प्रतिनिधि मंडल, नांदघाट दीपक ठाकुर एवं प्रतिनिधि मंडल, थानखमरिया तहसील अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल, साजा तहसील अध्यक्ष सुंदर लाल घृतलहरे एवं प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय संगठन राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ के आव्हान पर बेमेतरा के समस्त पटवारी साथी 24 अप्रेल 2023 को तुता रायपुर मे आयोजित एक दिवसीय आंदोलन मे सहभागी होंगे और राज्य सरकार एवं शासन, प्रशासन से अपनी समस्याओं को रखेंगे जिलाध्यक्ष द्वारा जिला बेमेतरा के समस्त पटवारी साथियों को इस आंदोलन मे सम्मिलित होने के लिए कहा जिससे हमारी मांगो को सरकार ध्यान देंगे और यह भी कहा की भविष्य मे प्रांतीय आव्हान पर जिला बेमेतरा के पटवारी साथी कंधे से कंधे मिलाकर खडे है।


No comments:
Post a Comment