Friday, April 21, 2023

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी आज..

 शिवरीनारायण। नगर में अक्षय तृतीया के अवसर पर 22 अप्रैल शनिवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

 बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। युवा ब्राम्हण परिवार के प्रतीक शुक्ला ने बताया 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर से शाम 5 बजे निकलेगी। शोभायात्रा मध्यनगरी चौक, नटराज चौक, मेन रोड, बॉम्बे मार्केट, केरा चौक, पुराना रपटा रोड, थाना चौक, बड़े मंदिर रोड होते हुए भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा के बाद भगवान परशुराम जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण व भोग प्रसाद भंडारे का आयोजन होगा।





No comments:

Post a Comment