शबरी के घर तो राम का जाना ज़रूरी था: अमन अक्षर
प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं बलौदाबाज़ार उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी की अध्यक्षता व ग्राम पंचायत खपरीडीह के उपसरपंच करुणाशंकर कैवर्त्य तथा पूर्व सरपंच खगेश दास वैष्णव के संरक्षण में संपन्न हुआ। जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश लाल जांगड़े(एमबीबीएस, एमडी) लक्ष्मीनारायण पटेल (प्रदेश महामंत्री, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस), शैलेंद्र बंजारे (जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस बलोदाबाजार), श्याम टंडन (केंद्रीय महासचिव बसपा), प्रदीप देवांगन (विश्व रिकॉर्ड धारी मूर्तिकार), प्रकाश बंसल (सुप्रसिद्ध समाजसेवी), कविता प्राण लहरे (सभापति, जिला पंचायत बलोदाबाजार), गगन जयपुरिया(सभापति, जिला पंचायत जांजगीर चांपा), छतराम साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष टुंडरा), राजेंद्र निराला (शिक्षक), राजेश साहू ( संचालक, आल इन वन कोचिंग सेंटर शिवरीनारायण), दीपक टंडन (जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़), जवाहिर प्रधान(सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत नवीन अमलीडीह), शिव कश्यप (उपसरपंच, ग्राम पंचायत नवीन अमलीडीह) उपस्थित रहे।
सहायक शाखा डाकपाल गिरवर कैवर्त्य के प्रारंभिक संचालन व क्षेत्र के लोकप्रिय युवा हास्य कवि हीरामणी वैष्णव एवं पत्रकार हरि यादव के संयोजन में इंदौर के सुप्रसिद्ध गीतकार अमन अक्षर के मुक्तक और राम गीत, प्रतापगढ़ के हास्य कवि पार्थ नवीन के प्रतिगीत, झाबुआ के ओज कवि हिमांशु हिंद की हुंकारें, विजयराघवगढ़-कटनी से युवा कवयित्री प्रियंका मिश्रा के गीत ग़ज़ल, कोरबा से हास्य व्यंग्य कवि मुकेश चतुर्वेदी के चुटीले व्यंग्य, राजनांदगांव के हास्य कवि मनोज शुक्ला की मजेदार हास्य कविताएं और अकलतरा के हास्य कवि बंशीधर मिश्रा के करिश्माई संचालन में देर रात तक श्रोताओं ने आनंद लिया। अमन अक्षर के सुप्रसिद्ध गीत की एक पंक्ति "भाव सिर्फ़ राम है" शीर्षक के साथ आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की स्मृति में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान "तुलसी काव्यश्री सम्मान- 2023" इस वर्ष अमन अक्षर को और "तुलसी साहित्य सेवा सम्मान-2023" बंशीधर मिश्रा को दिया गया।
विगत 6 वर्षों से चली आ रही इस पारंपरिक कवि सम्मेलन में अर्जुन कैवर्त्य, संतराम पटेल, पूरन पटेल, संतोष वैष्णव, गिरवर कैवर्त्य, गुलशन पटेल, अरुण वैष्णव, देवदास महंत, हीरामणी साहू, विमल साहू, चतुर्भुज कैवर्त्य, मुकेश पटेल, मोनू वैष्णव, पंकज वैष्णव, शिव कैवर्त्य, सनत पटेल, सत्यम महंत, गोविंदा श्रीवास, पूरन श्रीवास का अमूल्य योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment