Monday, April 10, 2023

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल और छतदार चौबुतरा मुक्तिधाम सहित 83 लाख 69 हजार का भूमिपूजन

 विधायक श्रीमती इन्दु बंजारे जी के हाथों किया गया पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डोंगा कोहराहोद में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया 

जिसमें मुख्य रूप से स्वामी आत्मानंद हिंदी मिडियम स्कूल के लिए 76 लाख 90 हजार रुपए और मुक्तिधाम के लिए 4 लाख 79 हजार और छतदार चौबुतरा के लिए 2 लाख कुल 83 लाख 69 हजार  रुपए का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक इंदु बंजारे ने किया है। ग्राम पंचायत डोगाकौहरौद   गांव में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलने से बच्चों  में खुशहाली देखने को मिलेगी साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खुलने से हम जैसे गरीब व निम्‍न वर्ग के बच्‍चों को भरपूर लाभ मिलेगा। सरपंच पूर्णिमा शिव प्रसाद गोंड ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत डोगाकोहरौद में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलने से निश्चित ही बच्चों के लिए फायदे की बात है साथ ही साथ हमारे ग्रामवासियों के लिए भी ख़ुसी की बात है

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती इन्दु बंजारे जी विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार पटेल जनपद अध्यक्ष पामगढ़ पुर्णिमा शिवकुमार गोंड सरपंच उप-सरपंच पंच सहित ग्राम पंचायत डोगाकोहरौद के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment