धार्मिक स्थल शिवरीनारायण से 27 किलोमीटर दूर सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के भटगांव के समीप देवसागर मन्दिर में बने 9 फिट की
शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से भक्ति भाव के साथ किया गया , प्राण प्रतिष्ठा में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर साक्षी बनें देवसागर मन्दिर में विराजमान देवी-देवता के दर्शन के लिए दूर दराज से लोग आते है
छत्तीसगढ़ में अनेक पवित्र मन्दिर व धार्मिक तीर्थ स्थल हैं शायद यही वजह है कि छत्तीसगढ़ को संस्कृति का गढ़ कहा जाता है जिन्हें छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा देश जानता है. इन्ही धार्मिक स्थलों में से एक स्थल देवसागर को भी माना जाता है। यहाँ हिंगलाज माता - जेवरादाई मन्दिर स्थापित है। अब यह देवी धाम अनेक देवी-देवताओं का संगम स्थल बन गया है गौरतलब ही की प्रतिष्ठित नागरिक मोहन साहू व आत्माराम साहू के साथ-साथ सैकड़ो शिवभक्तों की जोड़ों द्वारा पूजा अर्चना कर शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया शिवलिंग को पंचामृत दूध,दही,घी और जल से रुद्राभिषेक कर विधिवत स्थापना किया गया
शिव जी भव्य शोभायात्रा नगर पंचायत बिलाईगढ़ से बाजे-गाजे और कीर्तन मंडली के साथ सुसज्जित रथ बग्घी में सवार होकर शिवजी का भव्य शोभायात्रा निकाला गया. जहाँ शिवजी की स्वरूप के साथ-साथ मां दुर्गा , मां काली सहित अनेक देवी देवताओं का जीवंत झाँकी निकाला गया।जो की आकर्षण का केंद्र रहा बिलाईगढ़ के मुख्य सड़क से होकर भटगांव होते हुए सीधा देवी धाम देवसागर पहुँचा और भव्य शिवलिंग की महाआरती प्रारम्भ हुआ। आरती के बाद प्रसादरूपी महाभण्डारा सम्पन्न किया गया. जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर शिवजी व हिंगलाज माता की आशीर्वाद लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने मत्था टेका वही शोभायात्रा के दौरान देव सागर में सैकड़ों घर के सामने कलश प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आत्मीय स्वागत किया गया
वही मीडिया से रूबरू होते हुए मोहन साहू ने बताया सपने में और डायरेक्ट सर्प बिच्छू के दर्शन होते थे मन में भाव था की भगवान शिव जी शिवलिंग स्थापित करे और महादेव की कृपा से कार्य हो पाया इस कार्य में पूरे देव सागर की जनता ग्रामीण और मेरे सहयोगी आयोजन कर्ता आत्माराम साहू सहित अनेक सहयोगियों ने बेहतर सहयोग प्रदान किया
मोहन साहू (आयोजककर्ता)
आत्माराम साहू (सहयोगी)

No comments:
Post a Comment