Thursday, January 26, 2023

तहसील परिसर शिवरीनारायण में प्रतिवर्ष की भांति 26 जनवरी को द्वारा ध्वजारोहण किया गया

संवाददाता -अजय कैवर्त्य

ध्वजारोहण से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर धूप फूल व नारियल समर्पित कर महापुरोषो के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये तत्पश्चात तहसीलदार बजरंग साहू जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर आर आई किशोर सिदार, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, डी एन मांडले, सुभाष मिरी, कुमार निराला, देव साहू, गजेंद्र बंजारे, श्याम सुंदर कश्यप , एस एस यादव , इतवारी प्रसाद यादव, मलेछ राम कश्यप, अरविंद चौधरी, जीवन लाल कश्यप, हल्का पटवारी बैनर्जी, पटवारी अतुल जोशी, परवरिश टंडन, वरिष्ठ लिपिक अरविंद यादव , स्वेता सोनी, पंकज ख़ुटले, चपरासी हेमलता,  निषाद, कोटवार लीलाराम कश्यप, प्रकाश सहिस, ग्राम कोटवार कतौद सहित स्टाफ एवम अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment