Sunday, January 22, 2023

केशरवानी मित्र मंडल शिवरीनारायण के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

 केशरवानी मित्र मंडल शिवरीनारायण के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 

नगर पंचायत के समीप मंगल भवन में रविवार को श्री श्याम हॉस्पिटल बिलासपुर  विनायक हॉस्पिटल शिवरीनारायण की सहयोग से केसरवानी मित्र मंडल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया

जिसमें अनुभवी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधित मोटिवेशन दी  उक्त आयोजन को लेकर 

रुपेश केसरवानी, नितेश केसरवानी, बुद्धेश्वर केसरवानी ,पार्थ केसरवानी, निकेश केशरवानी,सूरज केशरवानी,चिराग केशरवानी,अमन केशरवानी सहित अनेकों लोगों ने अपनी योगदान दें शिविर में कुल 42 लोगो ने रक्तदान किया एवं 100 से अधिक लोगो स्वास्थ्य परामर्श का लाभ लिया इस अवसर पर

केशरवानी मित्र मंडल ने लोगो से स्वास्थ्य सेवा और रक्तदान करने हेतु आभार व्यक्त किया



No comments:

Post a Comment