संवाददाता बलराम कहरा नवागढ़
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लक्ष्य एकैडमी विद्यालय तथा शासकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय दोनो का संयुक्त रूप से दिनांक 04.02.23 शनिवार को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे बालक एवं बालिका वर्ग से अनेक विद्यार्थी भाग लेंगे। तथा सभी प्रतिभागी गीत, नृत्य, नाटक अनेक माध्यम अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सांसकृतिक कार्यक्रम वह पथ है जिसके माध्यम से सभी प्रतिभागियों की मनोबल को बढाने तथा नई दिशा प्रदान करने का एक शशक्त माध्यम भी है। इस कार्यक्रम मे श्री भूनेशवर केशरवानी (अध्यक्ष, नगर पंचायत नवागढ़), श्री विजय कुमार लहरे (खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़),श्री सत्यनारायण जलतारे (प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद उ.मा.वि.करनौद), रिखी राम आदित्य (पार्षद वॉर्ड क्रमांक.07 नवागढ़) , श्री वाज़िद खान (पार्षद वॉर्ड क्रमांक 06 नवागढ़) श्री एच.पी.साहु (मल्टीमिडिया कम्प्यूटर सेंटर नवागढ़ ), हेड मास्टर श्रीमती मंजू जलतारे (लक्ष्य एकेडमी इंग्लिश मध्यम स्कूल नवागढ़) ,श्री दिलीप यादव (शासकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय नवागढ़),स्कूल अध्यक्ष (श्री घनश्याम जलतारे) तथा विद्यालय मन शिक्षक शिक्षिकाएं सहित नगर मन गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे

No comments:
Post a Comment