Sunday, February 5, 2023

शिवरीनारायण की विशाल माघी मेले की शानदार शुरुवात धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण की पावन भूमि में

15 दिवसीय माघी पूर्णिमा मेले का शानदार आगाज हूवा 

 माघी पूर्णिमा की रात्रि में  नगर के सभी  मंदिरों देवालय में कीर्तन भजन का दौर चलता रहा वही तड़के सुबह  3:00 बजे सभी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई ठंड तेज होने के बावजूद भी पूरे भक्ति विश्वाश के साथ  सभी  श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई सबने दीप दान किया  भगवान शबरी नारायण  जगन्नाथ जी की  आशीर्वाद प्राप्त किया और मेला के प्रथम दिन 1 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद उठाया वही नगर के राम घाट,बाबाघाट ,चौपटी घाट,गौ घाट में सहित नगर के विभिन्न घाट में   25 से ज्यादा नाविकों ने  हजारों लोगों को नौका विहार कराया 

पूरे देर रात्रि तक सभी श्रद्धालुओं ने खेल झूला तमाशा टॉकीज मौत कुआं सहित अनेको प्रकार किया मनोरंजन के साधन का लाभ उठाया वहीं पांच दिवस की शिवरीनारायण महोत्सव के शुभारंभ में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आनंद भी सभी ने उठाया और इस प्रकार से मिली की शानदार शुरुआत हुई

प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है सभी टीम काम कर रही है वहीं इस बार पहली बार नगर की जो घाट है वहां पर लाइटिंग कैमरा लगाए गए हैं जिसकी वजह से और आकर्षक नजारा देखने को मिला

रामबन पद्य मन में आकर्षक रूप से सूर्य नगर का विकास हो रहा है जिससे नगर की सुंदरता में चार चांद लगी है



No comments:

Post a Comment