Thursday, August 7, 2025

तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में हुआ छात्र संघ का चुनाव

मां शबरी की पावन धरती एवं मंदिरों का शहर शिवरीनारायण में स्थित अंचल के उत्कृष्ट सीबीएसई विद्यालय तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ।



 विद्यालय के छात्र संघ चुनाव को इस तरह संचालित किया गया जैसे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होता है इसका मुख्य कारण यह था कि बच्चों को निर्वाचन आयोग के कार्यों की जानकारी भली भांति मिल सके।

 चुनाव एवं वोट की महत्ता को बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी संघ चुनाव छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो उन्हें कई लाभ प्रदान करती है और छात्रों के जीवन में इसकी आवश्यकता भी है। चुनाव में भाग लेने से छात्रों को नेतृत्व, संगठन, और संवाद जैसे कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है।छात्र संघ छात्रों के शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दों को उठाने और उनके समाधान के लिए काम करने का एक मंच प्रदान करता है। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से छात्रों को विभिन्न प्रकार के कौशल सीखने और विकसित करने का अवसर मिलता है, जैसे कि बजट प्रबंधन, कार्यक्रम आयोजन, और प्रभावी संचार, छात्र संघ छात्रों के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता है, जो छात्रों के समग्र विकास में योगदान करते हैं।

 विद्यालय के छठवीं स्थापना दिवस में यह चुनाव प्रक्रिया प्रथम बार आयोजित किया गया। इस पर विद्यालय की प्रेसिडेंट दीपक पालीवाल एवं संचालन समिति के सचिव पुरुषोत्तम गप्पू शर्मा ने हार्दिक बधाई ज्ञापित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया का आयोजन विद्यालय में होना पाठ्यक्रम का ही एक हिस्सा है जिससे आने वाले समय में बच्चों को अपने वोट का महत्व पता चले एवं चुनाव प्रक्रियाओं की जानकारी मिल सके। प्राचार्य प्रधान के नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव को संचालित करने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नवीन डे, कोनिका डे, लक्ष्मीकांत राव, विक्रांत पात्रा ने पीठासीन अधिकारी इत्यादि का भूमिका निभाकर चुनाव संपन्न कराया।

Monday, August 4, 2025

दशमी तिथि पर याद किए गए श्री महन्त लाल दास जी महाराज

नगर के विप्रजन के लिए हुआ ब्राह्मण भोज का आयोजन




शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी महाराज को श्रावण शुक्ल दशमी तिथि पर याद किया गया। उनकी पुण्य स्मृति में परंपरागत रूप से ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी विप्रजन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। भोग प्रसाद बनाने में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर  दास जी महाराज ने स्वयं हाथ बटाया। दोपहर 12:30 बजे भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। सभी ब्राह्मणों को  भोजन के पश्चात तिलक लगाकर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में संत श्री रामगोपाल दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए। अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि -श्री महन्त लाल दास जी महाराज शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्य थे। श्रावण शुक्ल दशमी को वे परलोक सिधार गए तब से उनकी स्मृति में शिवरीनारायण मठ में प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथि पर भोग भंडारा का आयोजन होता है, जिसमें नगर के सभी विप्र जन उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा का कार्य है जो परंपरागत रूप से संचालित हो रहा है। भोग भंडारा तैयार करने में सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, चित्रकूट से पधारे हुए महात्मा जी एवं अनेक संत महात्माओं तथा मठ मंदिर के विद्यार्थियों ने  सेवा का कार्य पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मठ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य बृजेश केसरवानी, राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा निरंजन लाल अग्रवाल, पूर्णेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, ज्ञानेश शर्मा, पुरेंद्र सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। सेवा कार्य पूर्ण करने में राम तीरथ दास जी, राजीव त्रिपाठी, टुकाराम वर्मा, गणेश नेताम, भुजंगा, अंकित दुबे, दाऊराम साहू आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

छग मीडिया एसोसिएशन जांजगीर चांपा जिला इकाई की बैठक संपन्न, जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन

 जनहितकारी पत्रकारिता को प्राथमिकता देने पर दिया गया जोर 



शिवरीनारायण ।  छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक शिवरीनारायण विश्रामगृह उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक संरक्षक  टी.एस. सिंह कंवर के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

 बैठक में मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल  अध्यक्षता शनि सूर्यवंशी ने की । इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे, महासचिव नवीन जांगड़े , जिला महासचिव पंकज कुर्रे सहित संगठन के पदाधिकारी जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी और जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।   इस दौरान  कार्यक्रम में उपस्थित  अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया गया ।


 बैठक में संगठन की मजबूती आगामी योजनाएं पत्रकार सुरक्षा और सामाजिक दायित्वों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए संगठन को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्रिय बनाने पर जोर दिया। 

 जिसमें क्षेत्र के कई जनहित व सामाजिक मुद्दों और पत्रकारों की  समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।  साथ ही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले कई कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिला सलाहकार बसंत खरे , जिला उपाध्यक्ष सनी लहरे जिला कोषाध्यक्ष मेला राम कश्यप सहित अन्य ब्लॉक के पदाधिकारी की नियुक्ति की गई जिन्हें नियुक्ति पत्र दी गई। 


 इस बीच संभाग अध्यक्ष  महेंद्र अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें छापने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का कार्य है। हमें जनहित से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देना होगा और छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के बैनर तले समाजोपयोगी कार्यों को बढ़ावा देना होगा। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार शशिप्रताप टांडे  ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियों को एसोसिएशन के हित में मिलकर कार्य करना चाहिए , ताकि संगठन को मजबूती मिले और एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को संगठित रूप से हल करने के लिए एसोसिएशन हमेशा साथ रहेगा। 


बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष शनि सूर्यवंशी  ने किया और उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुशासनपूर्वक संगठनात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में पत्रकार हितों के साथ-साथ समाजहित को लेकर लेखन में गंभीरता लाने पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें क्षेत्र के कई जनहित व सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले कई कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान संभाग उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे और महासचिव नवीन जांगड़े ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन  संगठन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ मीडिया संगठन पत्रकारों कलाकारों का सबसे बड़ा और प्रभावशाली संगठन है। जिससे समाज को जागरूक और शतक बनाने का कार्य किया जाता है।


 

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार बद्री आदित्य , गोपाल कैवर्त्य,  सुबोध थवाईत,शैलेंद्र श्रीवास, सूरज भारती, यशपाल चौबे, सुरेश गुनी , अशोक कुमार,  अजय कुमार कैवर्त्य , सुरेश साहू, मनोज साहू, दुर्गेश यादव, शेषनारायण यादव, विक्रम सूर्यवंशी , भरत सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र रत्नाकर, मनोहर सिंह कोशले, मेलाराम कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, महेंद्र जाहिरे, आशीष कश्यप, विक्की महंत, होरिल सायतोड़ें  सहित  जिले के सभी ब्लॉकों के पत्रकार सहित छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।

Friday, August 1, 2025

तुलसी जयंती पर शिवरीनारायण मठ में पत्रकारों का हुआ सम्मान

शिवरीनारायण-धर्म, भक्ति और अध्यात्म की त्रिवेणी कहे जाने वाली पावन नगरी शिवरीनारायण एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग गई, जब मठ मंदिर परिसर में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती को भव्यता, श्रद्धा और दिव्यता के साथ मनाया गया।




इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मानस के विद्वान वक्ताओं, श्रद्धालुओं और अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह के दौरान राजेश्री महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास महाराज ने पत्रकारों को वस्त्र व प्रोत्साहन राशि भेंटकर सम्मानित किया।


 *सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से*:

 प्रेस क्लब के सचिव श्री संतोष अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल कैवर्त्य, अजय कैवर्त्य,जांजगीर से आए श्री राजकुमार साहू, मुकेश सिंह बैस, डायमंड शुक्ला, राजेश सिंह क्षत्री और प्रशांत सिंह ठाकुर सहित अन्य पत्रकारगण सम्मिलित रहे।

 *राजेश्री महंत रामसुंदर दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा* - “तुलसीदास जी की भांति हमारे पत्रकार बंधु भी धर्म, संस्कृति और श्रीराम के आदर्शों के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

वे धार्मिक आयोजनों के प्रचारक बनकर समाज में धर्म का दीप जला रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा –

*रामकाज किन्हें बिना मोहि कहाँ विश्राम*

हमें जो भी जीवन-दायित्व मिला है, वह भगवान रघुवर सरकार का कार्य मानकर करना चाहिए।

सत्य और निष्ठा से किया गया कर्म ही भारत को पुनः 'जगद्गुरु' बना सकता है — यही मेरी कामना और आग्रह है।”

 *शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सचिव श्री संतोष अग्रवाल ने कहा*–“मठ मंदिर में पूज्य महंत जी द्वारा पूरे वर्ष भर अनेक भव्य धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।

सावन झूला महोत्सव, जल झूलनी एकादशी, गद्दी पूजन महोत्सव, विजयादशमी उत्सव, माघ पूर्णिमा मेला, जन्माष्टमी जैसे पर्व अत्यंत श्रद्धा और दिव्यता के साथ मनाए जाते हैं। साथ ही श्रीरामकथा व श्रीमद्भागवत जैसे पावन आयोजनों का भी भव्य आयोजन किया जाता है।यह हमारा सौभाग्य है कि महंत जी की कृपा से हमें इन पावन अवसरों की कथा अपनी लेखनी से लिखने का सौभाग्य प्राप्त होता है।”


 पत्रकारों को मिले इस सम्मान ने न केवल उनके मन में आत्मीयता और श्रद्धा भरी, बल्कि यह आयोजन यह भी सिद्ध करता है कि धार्मिक आयोजनों में मीडिया की भूमिका केवल सूचना तक सीमित नहीं, बल्कि वे सामाजिक और आध्यात्मिक चेतना के संवाहक हैं।


कार्यक्रम का समापन भजन, पूजन,आरती एवं प्रसाद वितरण  के साथ भव्य रूप में सम्पन्न हुआ।

Monday, July 28, 2025

विशाल पंचामृत कांवड़ यात्रा संपन्न ,रुद्र अभिषेक करने भक्तों में अपार उत्साह

ऑपरेशन सिन्दूर ब्रह्मोश की थीम पर 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु  हुए शामिल 



धर्म एवं आध्यात्म की नगरी आस्था और विश्वाश की पुण्य धारा धाम  शिवरीनारायण  के रपटा मार्ग स्थित चित्रोत्पला गंगा महानदी त्रिवेणी संगम से सभी सनातनियों ने पवित्र जल भर कर कांशी धाम खरौद  लक्ष्मणेश्वर महादेव को पंचामृत जल अर्पण कर सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की 

भव्य एवं ऐतिहासिक विशाल कांवर यात्रा को 5 ड्रोन कैमरे और अनेक कैमरों से कैप्चर किया गया सभी अपने  स्मार्ट फोन से वीडियो और सेल्फी लेकर खुशी के पल को कैप्चर कर रहे थे  वही थाईलैंड की फूल से बाबा भोलेनाथ गौरा गौरी की पालकी की सुगंधित फूलों से सुसज्जित किया गया ,वही एक  बड़ी प्रतिमा जो कि आदि योगी शंकर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा वही, सबसे बड़ा डीजे सेटअप माधो डीजे की धुन,लाइटिंग में नाचते गाते जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु भक्त थिरकते रहे खूब नृत्य किए , पुष्पराज,बाहुबली, कालकेय,कटप्पा सहित अनेक परिधान में कलाकारों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया 

5 राजशाही घोड़े की  प्रस्तुति स्वागत नृत्य ,भव्य मन मोहक आतिश बाजी से चार चांद लगा था पूरा नगर शिव मय हो गया 

विगत वर्ष की भांति  सावन के तीसरे सोमवार को चतुर्थ वर्ष  भोले बाबा के आशीर्वाद से धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के  श्री राम वन वन पथ गमन से दोपहर 4 बजे शुरू होकर रात्रि 9.30 बजे खरौद में संपन्न हुआ यात्रा की  शुरुआत रपटा मार्ग से केरा चौक,थाना चौक ,बॉम्बे मार्केट,वीडियो चौक नटराज चौक ,त्रिमूर्ति शबरी चौक होते हुए खरौद पहुंची इस यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर के तहत महिलाओं को विशेष निमंत्रण दिया गया था ऑपरेशन सिंदूर के तर्ज पर ब्रह्मोस के डिजाइन पर कांवर यात्रा निकाली गई

यात्रा वापसी पश्चात सभी श्रद्धालु के लिए मध्यनगरी चौक में डोम पंडाल के नीचे सभी श्रद्धालु की भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया था

इस आयोजन को लेकर पूरे नगर के सभी व्यापारी बंधु ,आयोजन कमेटी सहित सभी श्रद्धालु का सहयोग और पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा...

Wednesday, July 23, 2025

लाखो रूपया का अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

 आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 13.335 कि.ग्राम किमती 130000/रू को किया गया बरामद आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एन०डी०पी० एक्ट की तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है



आरोपी आदर्श कुमार उर्फ शनि साहू उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं 15 चकरभांठा थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना शिवरीनारायण पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा है शबरी चौक शिवरीनारायण के पास है कि सूचना पर *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कस्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में रेड कार्यवाही कर मौके पर *आरोपी* आदर्श कुमार उर्फ शनि साहू को पकड़ा जिसके कब्जे से गांजा 13.335 कि.ग्राम बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 278/2025 धारा एन०डी०पी० एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।


 उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Tuesday, July 22, 2025

केरा रोड़ स्थित शिव वाटिका कालोनी में शिवलिंग की हुई प्राण प्रतिष्ठा

शिवरीनारायण।सावन के पवित्र माह में नगर के केरा रोड़ स्थित शिव वाटिका कालोनी में भगवान शिवलिंग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई।



जिसमें नगर के पुरोहित पंडित दीनू शर्मा एवं पंडितों के समूह ने विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा पूजन कराया।कालोनी में रहने वाले लोगों को शिव मंदिर दर्शन का लाभ मिलेगा।प्राण प्रतिष्ठा पूजन में बालाजी कैपिटल के संचालक अंकित मिश्रा सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में विराजमान थे।पंडित दीनू शर्मा ने बताया कि संध्या के समय गोधूली बेला के ध्वज एवं कलश मंदिर  स्थापित किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई।पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।पूजन में शामिल होने वाले भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूजन में मुख्य रूप से इंजीनियर अंकित मिश्रा,सोनाली मिश्रा,शरद पांडेय,रेणु पांडेय,कल्पना मिश्रा, संदीप मिश्रा,सचिन मिश्रा,तानिया मिश्रा, अभिजीत पांडेय,अन्वी मिश्रा,पार्थवी मिश्रा सहित कालोनी वासी एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Tuesday, July 15, 2025

मानसून सत्र के दूसरे दिन विधायक कविता लहरे का तीखा सवाल

बिलाईगढ़ विधानसभा की जर्जर सड़कों का जवाब दे भाजपा सरकार बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने अपने क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर सरकार से तारांकित प्रश्न के माध्यम से तीखा सवाल किया।




विधायक कविता लहरे ने भाजपा सरकार की विकास नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिलाईगढ़ क्षेत्र की अनेक ग्रामीण सड़कें वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं, लेकिन अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न:

1. क्या उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) यह बताने की कृपा करेंगे कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनेक ग्रामीण सड़कें वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं और उनकी मरम्मत नहीं की गई है?

2. यदि हाँ, तो लोक निर्माण विभाग द्वारा इन मार्गों की मरम्मत हेतु कौन-कौन सी कार्ययोजनाएँ बनाई गई हैं?

3. और इन सड़कों के निर्माण कार्य कब तक शुरू किए जाएंगे?

विधायक कविता लहरे का वक्तव्य:


“जनता ने हमें जनप्रतिनिधि बनाकर भेजा है, घोषणाएँ सुनने नहीं। सड़क जैसी बुनियादी ज़रूरत पर अब और चुप नहीं बैठा जा सकता।”


लोक निर्माण विभाग का जवाब:


लोक निर्माण विभाग ने जवाब में बताया कि क्षेत्र की मुख्य जर्जर सड़कों को वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल किया गया है और मरम्मत एवं मजबूतीकरण कार्यों हेतु प्रक्रिया प्रगति पर है। प्रमुख सड़कों की स्थिति निम्नानुसार है:

1. महारानी से बया मार्ग

▪︎ वर्ष 2025-26 में पैच मरम्मत हेतु योजना में शामिल

▪︎ एजेंसी का निर्धारण कर लिया गया है

2. गिरौदपुरी–राजादेवरी–बया मार्ग (33 किमी)

▪︎ पुल-पुलिया सहित मजबूतीकरण कार्य

▪︎ बजट में शामिल, आवश्यक प्रक्रिया जारी

3. सरसिवा–बालपुर–कोसीर मार्ग (7.50 किमी)

▪︎ पुल-पुलिया सहित मजबूतीकरण कार्य

▪︎ वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल, कार्यवाही प्रक्रियाधीन

4. भिनोदा–गगोरी मार्ग

▪︎ वर्ष 2025 में पैच मरम्मत हेतु योजना में शामिल

▪︎ एजेंसी निर्धारित, प्रक्रिया चालू


बारिश में और बिगड़ी हालत मानसून के चलते इन सड़कों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। कीचड़, जलभराव और गड्ढों से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, किसानों और मरीजों की आवाजाही सबसे अधिक प्रभावित हुई है।


विधायक कविता प्राण लहरें का आरोप – “घोषणाओं की सरकार है भाजपा”


बिलाईगढ़ विधायक ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ काग़जी घोषणाओं और बजट दिखाकर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।


विधायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा:


“यदि शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए विवश होगी।”

Saturday, July 12, 2025

छत्तीसगढिया सर्व समाज महासंघ मे बोधी राम निषाद पूर्व प्रदेश महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज रहे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली

बेमेतरा छत्तीसगढिया सर्व समाज महासंघ मे  बोधी राम निषाद पूर्व प्रदेश महासचिव  छ. ग. निषाद (केवट) समाज को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली शासकीय सेवक के साथ ही विगत कई वर्षो से समाज के विभिन्न पदो पर रहे



उनके सामाजिक गतिविधि सक्रियता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने पुनः फिर भरोसा जताया ज़ब से छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का सामाजिक स्तर मे छतीसगढ़ मे एक बड़ा संगठन है जो सभी समाज मे सामाजिक मुद्दे को लेकर पिछले कई वर्षो से कार्यरत है जिसको संगठन विस्तार से ही निषाद जी की भूमिका रही है, उन्होंने छतीसगढ़ निषाद (केवट) समाज को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे समस्त जिला इकाई मे अपने महासचिव कार्यकाल मे संगठन का विस्तार किया 



जो आज सर्व समाज मे निषाद समाज का एक अच्छा खासा भूमिका बनी है जहाँ राजनीति मे भी समाज के लोगो को आगे बढाने मे प्रयास किये जहाँ मछुवा समाज से अनेक जनप्रतिनिधि आज सक्रिय है, वही शिक्षा के क्षेत्र मे भी समाज को एक दिशा प्रदान कर रहे है। हिंदुत्व के प्रति समर्पित जीवन मे विश्वास रखने वाले बोधी राम निषाद जी ने छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित समस्त पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार धन्यवाद ज्ञापित किया और सबको भरोसा दिलाया की छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की संगठन विस्तार सभी समाज वर्गो मे समन्वय स्थापित करते हुए भारतीय संस्कृति का सरंक्षण करते हुए छतीसगढ़ संस्कृति, परम्परा को सरंक्षित करते हुए समाज के सभी वर्गो मे समानतर विकास हो इसके लिए निरंतर कार्य करेंगे।

Tuesday, July 8, 2025

उत्तम तिवारी निर्देशित फिल्म "तोर संग मया लागे 11 जुलाई से प्रदर्शित होगी

शिवरीनारायण..पकलू 85 व हिरनमयी दास की रोमांटिक जोड़ी  छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दीवानों के लिए खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तोर संग मया लागे 11 जुलाई से प्रदेश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। 



उत्तम तिवारी के निर्देशन में चनी इस फिल्म में भरपूर परिवारिक फिल्म है निर्माता सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी, मदन कहरा, और उत्तम तिवारी की इस मसाला फिल्म में रोमांस, एक्शन, इमोशन के साथ, पारिवारिक, नोक-झोंक का तड़कता भड़कता मिश्रण है, जो हर वर्ग के दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने का दम रखता है। निमर्माता सागर केशरवानी ने बताया, फिल्म को, रामा मेट्रो शिवरीनारायण सहित प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में रिलीज हुए गाने को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जो फिल्म की लोकप्रियता का सबूत है।" फिल्म का संगीत स्वयं निर्देशक उत्तम तिवारी के द्वारा तैयार किया गया है, जिसे प्रफुल्ल बेहरा ने म्यूजिक अरेंजमेंट के साथ और निखारा है। गानों में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, नितिन दुबे, अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल, और कंचन जोशी की सुटीली आवाज ने जादू बिखेटा है। दिलीप बैस और नंदू मास्टर (ओडिशा) की कोरियोग्राफी ने गानों को विजुअल ट्रीट बना दिया है, जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। फिल्म में पकलू पचासी (नायक) और हिरनमयी दास (नायिका) की जोड़ी टोमांस का तड़का लगाएगी, जबकि पप्पू चंद्राकट हास्य किरदार में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगे। जीत शर्मा, कीर्ति प्रकाश जायसवाल, विनोद उपाध्याय, अर्जुन परमार, गायत्री निषाद, दिव्या नागदेवे, मोहन चौहान, और शशीता साहू जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय


से फिल्म में जान डाल दी है।


तकनीकी पक्ष भी कम नहीं है। विष्णु शर्मा, लक्ष्मण यादव, और मयंक साहू की सिनेमेटोग्राफी, रज्जू सरकार और विलास राऊत का मेकअप, और अश्वनी जंघेल का आर्ट डिजाइन दर्शकों को विजुअल डिलाइट देने वाला है। दिलीप कौशिक के लेखन और आर्ट डिजाइन दर्शकों को विजुअल डिलाइट देने वाला है। दिलीप कौशिक के लेखन और अर्जुन परमार, महेश सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, योगेश साहू, और योगेश कश्यप की प्रोडक्शन टीम ने फिल्म को भव्यता दी है।


यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन का फुल डोज है, जिसमें हंसी, प्यार, और एक्शन का तगड़ा कॉम्बो है। सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही ट्रेंड कर रहे हैं, और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है।

Sunday, July 6, 2025

गिधौरी -शिवरीनारायण सडक मार्ग जर्जर , फंस रहा कई वाहन घंटो रहा जाम की स्थिति

गिधौरी  ।गिधौरी -शिवरीनारायण सडक मार्ग की दुर्दशा के कारण इन दिनों राहगीरों एवं वाहन चालकों बहुत ही परेशानी हो रही है शुक्रवार को  सुबह से अनेकों वाहन फंस रहा था और ई रिक्शा पलट गया था



 ।गिधौरी शिवरीनारायण सडक की हालत बहुत ही खराब हो गया है ।जिससे लोगों को बरसात के समय में भी पसीना बहाना पड रहा है और जानजोखिम में डालकर गुजरना पड रहा है और  पिकअप वाहन फंसने  से गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम और आवागमन बाधित थे ।राहगीरों तथा यात्रीयो को परेशानियों का सामना करना पडा ।आननफानन में  टेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से थोडा बहुत  पत्थर चुरा डालकर मलहम पट्टी लगाया गया । उसके बाद भी सडक पर लगातार जाम की स्थिति बनी रही ।सडक बडें बडें गड्ढे ह़ोकर जहां पोखर में तब्दील हो गया है और जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाने में असमर्थ साबित हो रहा है ।


जर्जर सडक बनी दुर्घटना का मुख्य कारण 


गिधौरी से शिवरीनारायण पहुच मार्ग सडक जर्जर और बडें बडें गड्ढे हो गया है जिससे प्रत्येक दिन वाहन चालकों को सडक दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है लोनिवि कुम्भकरणी के नींद में सोता नजर आ रहा है ।अधिकारी के कान पर जुं तक रेंग नही रहा है बार बार  गिधौरी -शिवरीनारायण  मार्ग  गड्ढे में तब्दील की  जर्जर सडक एवं गड्ढो पर भरा लबालब पानी  , दुर्घटना को आमंत्रण, समाचार  मीडिया में प्रकाशित करने के बाद भी अधिकारी नजरअंदाज किया जा रहा है रोजाना दूर्घटना से आम जनता बहुत ही परेशान हो गया है है बार बार गड्ढे पर लबालब पानी भरने से वाहन फंस जा रहा है तथा, शिवरीनारायण मार्ग पर जर्जर सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है। सड़क पर गड्ढे और खराब स्थिति के कारण, खासकर भारी वाहनों के कारण, दुर्घटनाएं हो रही हैं। गिधौरी से शिवरीनारायण जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है, जिस कारण हर कदम  कदम पर गहरे गड्ढे हैं। ये गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरनाक हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी वाहनों के कारण सड़क पर दबाव बढ़ गया है और वे फोरलेन के बजाय छोटे मार्गों पर चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं।


गिधौरी -शिवरीनारायण सडक की हालत का जायजा लेने पहुंचे कसडोल पीडब्ल्यूडी एसडीओ  गुप्ता व सब इंजीनियर मंगलम 


शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर दिनकर रहे नदारद,,,


गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक बहुत ही जर्जर और बडे बडे गड्ढे होकर जानलेवा हो गया है जिसकी खबर मीडिया में  लगातार   प्रकाशित करने के  बाद में बलौदाबाजार जिले के  लोनिवि के अधिकारी कर्मचारी  आननफानन में  यहां की वस्तु स्थिति और सडक की खस्ताहाल स्थिति का  निरीक्षण करने बलौदाबाजार संभाग के कसडोल लोनिवि के एसडीओ एवं सब इंजीनियर  गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर मौके पहुंचे और गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग की जर्जर खस्ताहाल बडे बडे  जानलेवा  गड्ढे सडक  की जायजा लिया गया ।इधर शिवरीनारायण जांजगीर चांम्पा लोनिवि के  सब इंजीनियर  नदारद रहे और अपनी खाना पुर्ति के लिए  टेकेदार बोलकर  जेसीबी लेकर भेजे गये थे और जेसीबी से पत्थर चुरा बिछाया जा रहा था लेकिन पत्थर चुरा ज्यो का त्यो  हो रहे थे और वाहन घंटो भर फंसकर  जाम लग रहा था और वहां सडक किनारे बरसात का पानी निकासी के लिए नाली की आवश्यकता है पुर्व में बनाए गये नाली निर्माण में भर्राशाही हुई और घटिया निर्माण किया गया था ।जिसमें एक साईड का नाली निर्माण में ढाल लेबल नही बनाया गया जिससे पानी जाम होकर ऊपर तरफ पानी आता है और दुसरी तरफ की नाली का  ढाल ठीक है जिसमें एक साईड का पानी का निकासी हो रही है ।


इस सम्बंध लोनिवि ईई साहब अनुज शर्मा  बलौदाबाजार से जानकारी लेने पर बताया गया की गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग हमारे डिवीजन में नही है और उनका प्राकलन बना रहे है और दोनो तरफ नाली बंद कर दिया गया है जिससे पानी भर रहा है।


इस सम्बंध में सब इंजीनियर डी सी दिनकर  शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा से फोन लगातार सम्पर्क करना चाहा किंतु फोन रिसीव नही किया गया ।


इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी एसडीओ पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा  लव जायसवाल से जानकारी लेने पर बताया गया की अभी बरसात का समय है वहां पर  मरम्मत कार्य किया जा रहा  है और बरसात के बाद नये सिरे से कार्य किया जायेगा।

Saturday, July 5, 2025

एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान वृक्षारोपण...

खरौद/देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के महावीर वनस्थली पार्क में एक पौधा लगाकर शुभारंभ किया गया



 इसी के साथ जिला के अध्यक्ष अंबेश जांगड़े द्वारा जिला कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम से लगाकर शुभारंभ करते हुए सभी को प्रेरित किया जा रहा है एवं सभी मंडलों शक्ति केंद्र बुथ से लेकर स्थानीय आम जनों से आग्रह किया गया की सभी को एक पेड़ अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। इसी क्रम में कोड़ाभाट मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं प्राथमिक कृषि  सहकारी साख समिति द्वारा धान खरीदी केंद्र एवं हाई स्कूल प्रांगण मैं  नीम कटहल आम  जामुन एवं अन्य प्रकार के पौधारोपण करते हुए गोविंद यादव अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा इसके उद्देश्य के बारे में बताया गया कि एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कर के उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति स्थाई स्मृति बनाना है जो यह दर्शाता है की माताएं भी पेड़ की भांति हमारे जीवन को पोषण और संरक्षित करती है



 पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते हैं हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल हैं जैसे की हवा पानी मिट्टी पेड़ पौधे जानवर और अन्य जीव जंतु पर्यावरण के घटक परस्पर एक दूसरे के साथ जुड़कर समग्र परिस्थिति तंत्र का निर्माण करते हैं इस कारण हम सभी को एक पेड़ प्रत्येक वर्ष अवश्य  लगाना चाहिए। उपाध्यक्ष महेश्वर यादव  पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुबोध शुक्ला मुरारी यादव मंडल महामंत्री उत्तम सोनी पूर्व एल्डरमैन बसंत यादव राजेश यादव पूर्व मंडल महामंत्री पामगढ़ शरदचंद्र शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा भी हमारे जीवन में वृक्ष एवं पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बतलाया गया। इस 2,0 वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रवती सोनी पार्षद नेहरू राही हुलास राम साहू हे कृष्ण साहू परमानंद रोहिदास गेंद बाई आदित्य अमरिका घृतलहरे दीपशिखा यादव नीलम यादव राम सहाय यादव सत्यम सिदार संस्था प्रबंधक गोपाल यादव संस्था सह प्रबंधक रघुवीर यादव राजस्व पटवारी गिरधर राठौर अशोक आदित्य राजेंद्र आदित्य राहुल यादव शोभित यादव राजेंद्र आदित्य कंप्यूटर ऑपरेटर पवन साहू ललित आदित्य अजय आदित्य परदेसी कुर्रे संजय यादव केदार श्रीवास के साथ बड़े ही उत्साह के साथ पौधारोपण किया गया।

बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे श्रीमद् भागवत कथा में हुईं शामिल

बिलाईगढ़:  बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूतीउर्कुली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कथा स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कथा वाचिक से आशीर्वाद प्राप्त किया।




विधायक कविता प्राण लहरें ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




इस पुण्य अवसर पर इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री रामनारायण भट्ट जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रशाल साहू नगर पंचायत बिलाईगढ़ विधायक प्रतिनिधि शेखर भट्ट जी,बलराम देवांगन लकेश्वर देवांगन इतवारी साहू,गणेश राम यादव,मिथलेश लहरें,गणेश बर्मन,धनंजय जांगड़े,रामसेवक कमल,भूषण साहू एवं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीणजन एवं धर्मप्रेमी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Friday, July 4, 2025

आठवें वेतन आयोग के घोषणा को अमल में लाने की मांग को लेकर...

04 जुलाई  को मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के नाम अपर कलेक्टर बेमेतरा को   राज्य कर्मचारी संघ बेमेतरा ने सौपा सभी ज्ञापन



*बेमेतरा* - आठवें वेतनमान के कमेटी की मांग को लेकर भारतीय  मजदूर संघ से संबद्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के आव्हान पर देशव्यापी आंदोलन के तारतम्य में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान 03 जुलाई को सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया है ।उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष अरुण तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री बोधी राम निषाद,प्रदेश महामंत्री ए के चेलक, प्रदेश उपाध्याक्ष हरिसिंह राणा और जिलाध्यक्ष बेमेतरा नालेश्वर साहू ने दी है।



    जारी विज्ञप्ति में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री बोधी राम निषाद ने आगे बताया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए प्रत्येक 10 वर्ष में वेतन आयोग गठित करने का प्रावधान को केन्द्र सरकार द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। वर्ष 2016  से सातवें वेतन आयोग लागू किया गया है। उस हिसाब से 2026 में आठवें वेतनमान लागू होना है, परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा 8 वेतनमान के लिए केवल कमेटी गठन करने घोषणा किए है इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है अत: केन्द्र सरकार को जगाने पूरे देश में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के आव्हान पर भारतीय मजदूर संघ से जुड़े संगठनों द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी संगठन के नाते राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ भी आंदोलन में सहभागी बनकर आठवें वेतनमान हेतु कमेटी की गठन करने अभियान में शामिल है।

मध्यप्रदेश के चित्रकूट में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के 11 जनवरी के राष्ट्रीय बैठक यह निर्णय भी लिया गया है कि अगस्त 2024 में एनपीएस के स्थान पर लागू की गई पेंशन योजना यूपीएस को भी निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु भी केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है क्योंकि यूपीएस में कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन का अधिकाश हिस्सा सरकार अपने पास रखेगी और सेवानिवृति के समय मिलने वाली लाभों में अनेक कटौती की गई है। इसे लेकर देश भर के कर्मचारियों में घोर असंतोष है।ज्ञापन मे और प्रमुख मांगे( 1) केंद्र के समान माह जनवरी 2025  से होगी दो प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर्स राशि सहित प्रदान की जाए (2) मध्य प्रदेश राज्य की भांति महिला कर्मचारियों को वर्ष में सात दिवस का विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाए। (3) प्रदेश के कर्मचारियों के न्यायालयिन  प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रशासनिक न्यायाधिकरण की स्थापना रायपुर में की जाए। एवं (4) प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख प्रमुख रूप से संगठन पदाधिकारी बोधी राम निषाद, हरिसिंह राणा, लता दीक्षित, लक्ष्मी पटेल, नालेश्वर साहू, राजकुमार साहू, रूपेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा अन्य उपस्थित रहे।


Wednesday, July 2, 2025

रितेश ट्रेडर्स का हुआ भव्य शुभारंभ ग्राम पंचायत गिधौरी में

श्री श्री 108 गोपाल दास जी महराज जी के कर करकमलों से शुभारंभ 




ज्ञात हो महानदी के किनारे शिवरीनारायण शबरी सेतु से समीपस्थ ग्राम पंचायत गिधौरी में रितेश ट्रेडर्स का हुआ शुभारंभ


जहां सर्व प्रथम गोपाल दास महाराज जी के द्वारा फीता काटकर सोलर सिस्टम

वारी विथ द सन कंपनी का शुभारंभ किया गया   तत्पश्चात महाराज जी के द्वारा बुद्धि के ज्ञाता प्रथम पूज्य गणेश जी भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना किए रितेश ट्रेडर्स के पूरे परिवार महाराज जी को माला बनाकर विधि विधान से गुरु की आरती गाकर उनकी पूजा किए

वारी कंपनी के स्टेट हेड प्रसन्ना चंद्राकर एवं असिस्टेंट मैनेजर जतेन चावला ने अपनी कंपनी वारी के बारे में समस्त जानकारी प्रदान किया 


इस बीच फर्म के संचालक सौरव सुल्तानिया,मनीष अग्रवाल,स्वयं अग्रवाल,नटवर अग्रवाल,साथ ही साथ आसपास शिवरीनारायण गिधौरी के गणमान्य नागरिक निरंजन लाल अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,नरेंद्र केसरवानी,रमेश अग्रवाल, बिल्लू अग्रवाल, विवेक शर्मा,अंकुर गोयल,अंकुश अग्रवाल कुनाल शर्मा मौजूद रहे

Friday, June 27, 2025

शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा डॉ सुरेंद्र दुबे जी को दी गई श्रद्धांजलि

 टेम्पल सिटी शिवरीनारायण के श्री रामायणा कैफेटेरिया में आज 



  पद्मश्री कवि डॉ सुरेन्द्र दुबे जी की शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया भगवान राम लक्ष्मण माता शबरी के मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई   जिसमें 

मुख्य रूप से 

प्रेस क्लब के 

सर्वश्री

संरक्षक सरोज सारथी

अध्यक्ष मुरली नायर 

सचिव, संतोष अग्रवाल

उग्रेश्वर गोपाल केवट 

किशोर कश्यप 

अरुण कश्यप सहित कई सदस्य

उपस्थित रहे...

इसी बीच प्रेस क्लब द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा हर साल 10 जनवरी को सुरेंद्र दुबे जी के मेजबानी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कराया जाता था ओ अब उनके स्मृति में उसी 10 जनवरी को हर साल कवि सम्मेलन कराया जाएगा और आज की खास बैठक में 

सर्वसम्मति से 

श्री संतोष अग्रवाल  को 

प्रेस क्लब शिवरीनारायण का 

सचिव मनोनीत किया गया

वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल ने अपना जन्मदिवस सादगी पूर्वक मनाया

ज्ञात हो कि टेंपल सिटी शिवरीनारायण नगर के प्रतिष्ठित नागरिक ,व्यवसाई केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ के अध्यक्ष गरिमा मेडिकोज के संचालक ने अपना जन्मदिवस बड़े ही सादगी पूर्वक मनाया 



जन्मदिवस के अवसर दिन भर बधाई का दौरा चला शाम को अपने प्रिय मित्रों के साथ जन्मदिवस सेलिब्रेट किया सबने दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की वही प्रेस क्लब शिवरीनारायण द्वारा सोशल साइट्स में बधाई प्रदान किया 

वही श्री संतोष अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस पर बधाई प्रदान करने वाले सभी शुभ चिंतकों का धन्यवाद आभार प्रकट किया

Wednesday, June 25, 2025

आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या को पारिजात वृक्ष रोपित किया राजेश्री महन्त जी ने

दिनांक 25 जून सन 2025 तद्नुसार अषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या को श्री शिवरीनारायण मठ एवं श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अति प्राचीन जनकपुरी (जोगीडीपा) में पारिजात वृक्ष का रोपण किया। 




यह वृक्ष वे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से लेकर आए हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार यह देवलोक से पृथ्वी लोक में लाया गया वृक्ष है जो बरगद या पीपल के वृक्ष की तरह विशाल होता है, इसके फूल कमल के फूल की तरह काफी बड़े होते हैं और प्रायः श्वेत रंग का होता है। सयंकालीन बेला में यह पुष्प स्वर्ण रंग का हो जाता है। उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त 

  जी महाराज ने शिवरीनारायण में स्थित अति प्राचीन कृष्णवट को श्री दूधाधारी मठ रायपुर में स्थापित किया है जो काफी बड़ा होकर पुष्पित और पल्लवित हो रहा है और अब उन्होंने श्री दूधाधारी मठ रायपुर से पारिजात वृक्ष लाकर शिवरीनारायण के जनकपुरी में कुएं के समीप अपने सहयोगियों सहित रोपित किया है जो की सराहनीय पहल है। इस अवसर पर विशेष रूप से मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी, भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी जी,ओम प्रकाश साहू पार्षद, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रतन साहू, दाऊलाल साहू, जनक राम साहू, हर्ष दुबे, प्रफुल्ल साहू, संतोष केवट सहित मठमंदिर के अनेक सहयोगीगण उपस्थित थे।

Monday, June 23, 2025

शिवरीनारायण में औषधि विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की मंदिर दर्शन

नटराज चौक पर आतिशबाजी और बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत  मंदिर दर्शन, नौका विहार और सम्मान समारोह ने आयोजन को बनाया अविस्मरणीय



औषधि विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शिवरीनारायण आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शिवरीनारायण केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा नटराज चौक पर आतिशबाजी, बैंड-बाजे और भजन-कीर्तन मंडली के साथ शबरी नारायण मंदिर दर्शन 


अध्यक्ष अविनाश शर्मा सहित सचिव पवन पालीवाल, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र केशरवानी, सहसचिव मुकेश सिंह, संगठन सचिव हरीश सितलानी और अजय गुलाबानी के स्वागत में स्थानीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव पंकज केशरवानी, कोषाध्यक्ष अखिल केशरवानी, उपाध्यक्ष संदीप केशरवानी, सहसचिव प्राशुं केशरवानी सहित अन्य सभी केमिस्ट बंधु उपस्थित रहे।

भजन-कीर्तन की मधुर धुनों के बीच सभी पदाधिकारी भगवान शिवरीनारायण के मंदिर पहुंचे और मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर समस्त केमिस्ट बंधुओं के सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मठ मंदिर में भगवान जगन्नाथजी के महाप्रसाद भंडारे में भी सभी ने सहभागिता निभाई। मुख्तियार सुखरामदास महराज एवं त्यागी महराज  ने अतिथियों को भगवान की तस्वीर एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया।

 अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने शिवरीनारायण की आध्यात्मिक गरिमा को सराहा और कहा कि "यहां आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो हम अयोध्या या काशी में हैं।   अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने शबरीधाम पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर व मठ मंदिर के ऐतिहासिक महत्व से सबको अवगत कराया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आपसी एकता, सहयोग और अनुशासन के साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया तथा व्यवसाय संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों पर चर्चा की।

Sunday, June 22, 2025

शिवरीनारायण तहसील इकाई श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन

टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में  के रामायण इन्टरपीटिसन कैफेटेरिया में 



श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व जांजगीर जिला अध्यक्ष मनोज Nifty कार्यकारणी जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव  के कुशल मार्गदर्शन जिला कोषाध्यक्ष मुरली नायर के उपस्थिति में आज शिवरीनारायण  तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शिवरीनारायण तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सरोज सारथी को बनाया गया उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे,सचिव गोपाल केवट कोषाध्यक्ष शिव शर्मा और महासचिव अरुण कश्यप को बनाया गया वहीं सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार बद्री अदित्य, संतोष अग्रवाल,अजय केवट,प्रकाश मानिकपुरी,सुरेश गुनी,गौरव रायसगर,आशीष साहू, सुरेश साहू,किशोर कश्यप, आशीष कश्यप को बनाया गया ईन सभी के पद की जिम्मेदारी मिलने पर जिले व छेत्र के सभी पत्रकार व नगर वासियों ने बधाई सुभकामना दी है