Friday, December 26, 2025

श्री कुंवर सिंह निषाद की जीत ही केवट निषाद समाज की राजनीतिक ताकत है

छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज के स्वाभिमानी मतदाता बंधुओं, आज का यह समय केवल प्रदेश अध्यक्ष चुनने का नहीं है बल्कि अपने भविष्य, अपने स्वाभिमान और अपने समाज की दिशा तय करने का समय है। माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी कोई साधारण नाम नहीं हैं, वे संघर्ष, सेवा और समर्पण की पहचान हैं। 



उन्होंने अपनी क्षमता, मेहनत और सामाजिक सहयोग के बल पर विधायक बनकर यह सिद्ध कर दिया कि जब नेतृत्व मजबूत होता है तो समाज स्वतः मजबूत होता है। विधायक बनने के बाद उन्होंने समाज से कभी मुँह नहीं मोड़ा बल्कि समाज की सेवा को ही अपना धर्म बनाया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बनकर उन्होंने केवट निषाद समाज की भावनाओं को केवल भाषणों तक सीमित नहीं रखा बल्कि उन्हें सामाजिक भवनों, संगठन की मजबूती, सम्मान और एकता के रूप में जमीन पर उतारकर दिखाया। समाज के लिए बड़े-बड़े भवनों का निर्माण, संगठन को सशक्त करना और समाज को एक सूत्र में बाँधना यह सब कागज़ी वादे नहीं बल्कि प्रत्यक्ष दिखाई देने वाला काम है। आज वही माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी फिर से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए खड़े हैं क्योंकि उनका सपना अभी अधूरा है, समाज को संगठित, सशक्त और स्वाभिमानी बनाना अभी बाकी है। आज समाज को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है, जो लोग समाज को बाँटने का काम करते हैं, जो मेहनत करने वाले नेता पर सवाल उठाते हैं, जो बिना काम किए भ्रम फैलाते हैं, वे समाज के हितैषी नहीं हो सकते। याद रखिए समाज को जोड़ने वाला ही सच्चा नेता होता है, तोड़ने वाला नहीं। आज अपनी अंतरात्मा से एक ही सवाल पूछिए क्या हमने ऐसा नेता देखा है जिसने कहा भी हो और करके भी दिखाया हो, यदि जवाब हाँ है तो वह नाम है माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी। यह बात कड़वी है लेकिन सच है और सच कहना ज़रूरी है, यदि माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी यह चुनाव हारते हैं तो यह हार किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे केवट निषाद समाज की राजनीतिक छवि की हार होगी। जिस व्यक्ति ने अपनी ऊर्जा और क्षमता के बल पर विधायक बनकर समाज को पहचान दिलाई, जिसने प्रदेश अध्यक्ष बनकर समाज को संगठित किया, चाहे कसडोल के छरछेद की घटना हो या बिलासपुर जिले में दो मासूम बच्चों की दुर्घटना, हर जगह समाज की आवाज़ बनकर खड़ा रहा, जिसने समाज की भावनाओं को भवन, संगठन और सम्मान में बदला, यदि वही नेता हारता है तो बाहर की दुनिया यही कहेगी कि यह समाज अपने काम करने वाले नेता को भी नहीं पहचान सका। इससे समाज की राजनीतिक पकड़ कमजोर होगी, समाज की आवाज़ दबेगी और आने वाले समय में हमारे समाज को हल्के में लिया जाएगा। याद रखिए राजनीति में व्यक्ति नहीं बल्कि छवि हारती और जीतती है और श्री कुंवर सिंह निषाद जी की हार केवट निषाद समाज की सामूहिक हार मानी जाएगी। आज फैसला केवल मतपेटी में नहीं बल्कि हमारी समझ, एकता और दूरदर्शिता में है। भावनाओं में बहकर, भ्रम या बहकावे में आकर लिया गया निर्णय पूरे समाज को वर्षों पीछे धकेल सकता है। इसलिए समाज के जिम्मेदार मतदाताओं से अपील है कि अपने बच्चों के भविष्य, अपने समाज के सम्मान और अपनी राजनीतिक ताकत को सुरक्षित रखने के लिए काम करने वाले को ही चुनिए, आजमाए हुए नेतृत्व को ही आगे बढ़ाइए क्योंकि श्री कुंवर सिंह निषाद जी की जीत ही केवट निषाद समाज की इज्जत, पहचान और मजबूती है। जय निषाद केवट समाज, जय एकता, जय स्वाभिमान।

Thursday, December 25, 2025

डे ओपन चैलेंज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मेला ग्राउंड, शिवरीनारायण में 2 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक

नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर मेला ग्राउंड शिवरीनारायण में ओपन चैलेंज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन जी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान 2 जनवरी से 10 दिवसीय प्रतियोगिता 11 जनवरी तक आयोजित है यह प्रतियोगिता डे क्रिकेट फॉर्मेट में खेली जाएगी।



टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹1 लाख एवं ट्रॉफी, उपविजेता को ₹50 हजार एवं ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज को ₹10 हजार एवं ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच में आकषर्क पुरस्कार  सहित प्रतियोगिता के  बेस्ट 5 खिलाड़ी, ऑलराउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज, कीपर,  फील्डर, बेस्ट 7 अंपायर 2, स्कोरर 2, कमेंटेटर 2 व दर्शक1 सबको ₹1500 नकद एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में केवल 32 टीमों को प्रवेश मिलेगा, प्रवेश शुल्क ₹4100 निर्धारित है। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल केवट, सचिव विमल सारथी कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (छोटा) सहसचिव सुदर्शन मानिकपुरी,सदस्य अजय केवट,सलाहकार प्रीति रात्रे, उपाध्यक्ष मोहन छोटू केवट सहित पूरी टीम तैयारियों में जुटी है। समिति ने बताया कि यह क्लब का पांचवां आयोजन है। इससे पूर्व वर्ष 2019 में बड़ा प्रतियोगिता  आयोजित किया गया था  डे-नाइट फॉर्मेट में जिसमें  कुम्हली प्रथम व सारंगढ़ द्वितीय रही थी।

उक्त जानकारी जी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब शिवरीनारायण के अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल गोपाल केवट ने दी

ग्राम पंचायत धरदेई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

ग्राम पंचायत धरदेई में क्रिसमस का पावन पर्व श्रद्धा, उल्लास और आपसी भाईचारे के साथ भव्य रूप से मनाया गया। 



इस अवसर पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जहाँ लोगों ने प्रेम और शांति के संदेश के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं।

उल्लेखनीय है कि क्रिसमस पर्व प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व मानवता, प्रेम, त्याग और करुणा का संदेश देता है।

क्रिसमस पर्व का आयोजन ग्राम पंचायत धरदेई स्थित एब्नेजर भवन में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भवन प्रमुख शशिकांत बाग ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश दिया, जिसे आज के समय में अपनाने की अत्यंत आवश्यकता है।

कार्यक्रम में प्रभु यीशु को मानने वाले श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया और एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान भजन-कीर्तन, प्रार्थना सभा एवं धार्मिक गीतों की प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द, शांति और समाज में प्रेम बनाए रखने की कामना के साथ किया गया।

अटल बिहारी वाजपायी जयंती पर शिवरीनारायण में धूमधाम से मना सुशासन त्यौहार

शिवरीनारायण। भारत रत्न श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपायी की जयंती के अवसर पर आज नगर पंचायत शिवरीनारायण के सांस्कृतिक भवन में सुशासन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। 



कार्यक्रम में नगरवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।सुशासन त्यौहार के तहत आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। आमंत्रित कवियों ने अपनी सुमधुर वाणी और ओजपूर्ण रचनाओं के माध्यम से सुशासन, समाजसेवा और जनकल्याण के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा।कार्यक्रम में सी एम ओ कन्हैया लाल निर्मलकर,नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत,उपाध्यक्ष सरस्वती मिलाप साहू,राजेश अग्रवाल,मंडल महामंत्री विष्णुहरी गुप्ता एवं समस्त पार्षद गण नगर क्षेत्र की महिलाएं, पुरुष, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए अटल जी के व्यक्तित्व, उनके सुशासन की अवधारणा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया।

यह आयोजन नगर पंचायत शिवरीनारायण के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना तथा सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। उत्साहपूर्ण माहौल और सकारात्मक संदेश के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ, जिसमें सुशासन के प्रति जनजागरूकता और सहभागिता का संदेश प्रमुख रूप से उभरकर सामने आया।

अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण द्वारा निःशक्त लोगों को आर्थिक सहयोग

शिवरीनारायण में अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा मानवता और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए दो निःशक्त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 



इस दौरान प्रत्येक लाभार्थी को दस–दस हजार रुपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई।

प्रथम सहयोग राशि अरविंद साहू जी, जो स्वयं अधिवक्ता थे और एक पैर से विकलांग हो गए हैं, को अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई। इस सहयोग से उनके उपचार एवं दैनिक आवश्यकताओं में सहायता मिलेगी।

वहीं दूसरी सहायता राशि नटवर पांडे जी को प्रदान की गई, जिन्हें अधिवक्ता गजेंद्र बंजारे, अधिवक्ता श्यामसुंदर कश्यप,अधिवक्ता भुवनेश्वर बंजारे,अधिवक्ता शिव गोपाल यादव  द्वारा संयुक्त रूप से दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कहा कि समाज के निःशक्त एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सभी का नैतिक दायित्व है, और भविष्य में भी इस तरह के सहयोगात्मक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

यह पहल अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण की सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा भाव को दर्शाती है।

Wednesday, December 24, 2025

नगर पंचायत शिवरीनारायण में विभिन्न ठेकों की खुली बोली संपन्न

शिवरीनारायण नगर पंचायत में अंबेडकर भवन, सांस्कृतिक भवन एवं सब्जी बाजार पार्किंग के ठेकों की प्रक्रिया आज पूरी पारदर्शिता एवं नियमों के तहत खुली बोली के माध्यम से संपन्न कराई गई।



 यह संपूर्ण प्रक्रिया नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

अंबेडकर भवन के एक वर्ष के ठेका हेतु कुल पांच बोलीदाताओं ने भाग लिया। खुली बोली के दौरान अभिषेक यादव ने सर्वाधिक बोली लगाकर अंबेडकर भवन का ठेका अपने नाम किया।

वहीं सांस्कृतिक भवन के ठेका के लिए कुल तीन बोलीदाता शामिल हुए, जिसमें पुनः अभिषेक यादव ने उच्चतम बोली लगाते हुए ठेका प्राप्त किया।

इसके अलावा सब्जी बाजार पार्किंग ठेका के लिए कुल सात लिफाफे प्राप्त हुए। सभी लिफाफों की जांच के पश्चात महेश यादव द्वारा लगाई गई सर्वाधिक बोली को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके आधार पर उन्हें पार्किंग ठेका आवंटित किया गया। जानकारी के अनुसार, यह ठेका प्रक्रिया अलग-अलग नामों के माध्यम से पूर्ण की गई है।

यह पूरी ठेका प्रक्रिया नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) कन्हैया लाल निर्मलकर की उपस्थिति में संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, उत्तम बंजारे, रविन्द्र साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदगण सहित नगरवासी अन्नू केडिया, कन्हैया यादव, चिराग केशरवानी, सरोज सारथी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पूरी ठेका प्रक्रिया शासन के नियमों के अनुरूप एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई है।

Sunday, December 21, 2025

शिवरीनारायण पहुँची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय, नौकाविहार व भव्य महाआरती में हुईं शामिल

शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी आज धर्म एवं आस्था की पावन नगरी शिवरीनारायण पहुँचीं



 जहाँ नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा उनका आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया। श्रीमती कौशल्या देवी ने पावन गंगा–महानदी संगम में नौकाविहार किया तथा भगवान शबरी नारायण एवं लक्ष्मणेश्वर महादेव के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की मंगलकामना की।

इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भूमि आस्था की धरोहर हैं और इसके अनुरूप यहाँ विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ने चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वचन भी प्रदान किया। इस दौरान जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, राजेश्री महंत राम सुंदर दास महाराज, दीदी मां प्रज्ञा भारती, मुख्तियार सुखराम दास ,नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, उपाध्यक्ष सरस्वती मिलाप साहू, न.प.अध्यक्ष गोविंद यादव खरौद, जिला महामंत्री विष्णु हरि गुप्ता, लोकेश शुक्ला, सत्यभामा साहू अंकुर गोयल, बुद्धेश्वर केशवानी ,संजीव बंजारे, समीर वैष्णव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पावन महानदी की आरती में सहभागिता की। इस अवसर पर आयोजित भव्य महाआरती, आकर्षक आतिशबाजी एवं धार्मिक अनुष्ठानों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण से सराबोर कर दिया।

श्रद्धा, आस्था और उत्साह से ओतप्रोत यह संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं सानंद वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Thursday, December 18, 2025

शिवरीनारायण तक्षशिला इंटरनेशनल विद्यालय के पाँचवें वर्ष के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव मनाया गया

जांजगीर-चांपा जिला के शिवरीनारायण नगर के तक्षशिला इंटरनेशनल विद्यालय में वार्षिक उत्सव उत्साहवर्धन से सम्पन्न हुआ




 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश सिंह चौहान एवं एन.सी. शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर) रहे, इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया,,,मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण स्थित यह विद्यालय पूरे जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जहाँ बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के प्रयासों की सराहना की, वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का दिल जीत लिया, आकर्षक साज-सज्जा, भव्य लाइटिंग और सुसज्जित मंच कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे, कार्यक्रम शाम से देर रात्रि तक चला, जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं परिवारजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भरपूर आनंद उठाया, इस अवसर पर हजारों की संख्या में बच्चों के परिजन मौजूद रहे, कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राचार्य  प्रशांत प्रधान,सीताराम शर्मा,राधेश्याम शर्मा, मोहन शर्मा,आलोक शर्मा पुरुषोत्तम (गप्पू) शर्मा, विवेक (मिंकु)शर्मा, कुनाल शर्मा साहिल शर्मा सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Tuesday, December 2, 2025

शिवरीनारायण में नए पदाधिकारी मनोनीत कर प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र दिये गए

 पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष गोलू कैवर्त्य चंगोरी परिक्षेत्र केवट समाज अध्यक्ष मनोनीत, सचिव चंद्रप्रकाश, कोषाध्यक्ष बिसाहू  केंवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण



 अंतर्गत परिक्षेत्र चंगोरीराज में 26 अक्टूबर को केंद्रीय समिति शिवरीनारायण को विश्वास में लिए बिना मनमानी तरीके से पदाधिकारी मनोनीत किये थे जिसका परिक्षेत्र के स्वजातीय जनों ने व्यापक पैमाने पर विरोध किये तब विरोध को देखते हुए केंद्रीय समिति शिवरीनारायण ने मनमानी करने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिवस में जवाब मांगे थे जिनके जवाब प्रतिक्रिया पूर्व पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय समिति को नही दिये जिस पर केंद्रीय समिति ने नियमतः कार्रवाई करते हुए पूर्व पदाधिकारियों के मनोनीत टीम को शून्य घोषित कर अमान्य करते हुए रविवार 30 नवम्बर को पुनः चंगोरी परिक्षेत्र के सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्रीय समिति शिवरीनारायण में नए पदाधिकारी मनोनीत कर प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र दिये गए हैं जिनका कार्यकाल आज से प्रभावशील हो गया है।नए कार्यवाहक अध्यक्ष में गोलू कैवर्त्य  (तिल्दा निवासी) श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार एवं समाज के जुझारू युवा समाजसेवी को अध्यक्ष  मनोनीत किये गए हैं।वहीं सचिव में अमलीडीह निवासी चंद्रप्रकाश कैवर्त्य व कोषाध्यक्ष में सोलहा सरखोर निवासी बिसाहू कैवर्त्य को मनोनीत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।इस अवसर पर चंगोरी परिक्षेत्र के सामाजिक लोगों सहित केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रहा।उक्त कार्यक्रम में सर्वराकार खोलबहरा राम कैवर्त्य 

अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कैवर्त्य कोषाध्यक्ष सनत कुमार केवट महासचिव रमेशचंद्र कैवर्त्य उपाध्यक्ष धनेश कैवर्त्य बहरता राम संरक्षक प्रवक्ता प्रकाश निषाद जय प्रकाश कैवर्त्य रामफल कैवर्त्य रामबिलास केवट जितेंद्र कुमार कैवर्त्य तुलसी निषाद चंद् राम निषाद व चंगोरी परिक्षेत्र से आनंद राम कैवर्त्य ,अनिल कैवर्त्य, राजकुमार कैवर्त्य ,भुनेश्वर कैवर्त्य  अन्य सभी स्वजातीय पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहा।

Saturday, November 22, 2025

तीर्थ यात्रियों को शिवरीनारायण धाम की यात्रा अवश्य करनी चाहिए स्वामी - मधुसूदनाचार्य जी

तीर्थ को संत ही पवित्र करते हैं यहां तो विलक्षण संत विद्यमान हैं प्रत्येक व्यक्ति को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए 



जहां पर गौ माता सुखी होती है वहां की सारी प्रजा सुखी एवं संपन्न हो जाते हैं। गौ माता के शरीर में संसार के समस्त देवी देवताओं का वास होता है। एक गौ माता की सेवा से संसार के सभी देवी- देवता प्रसन्न हो जाते हैं*। यह बातें अवधपुरी धाम, उत्तर प्रदेश से पधारे हुए अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी मधुसूदनाचार्य वेदांताचार्य जी महाराज ने श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव में भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि *कितना भी बड़ा महल बना लो यदि गृहणी नहीं है तो वह घर नहीं हो सकता!*  तीर्थ में किया हुआ पाप बज्र के समान होता है, तीर्थ में जाकर कभी भी पाप मत करना! राम जन्मभूमि, कृष्ण जन्म भूमि, शबरी जन्मभूमि के रज के कण-कण का महत्व है। यहां पर जाओ तो पुण्य कमा करके जाओ। माता यशोदा, भगवान कृष्ण चंद्र जी को सुलाने के लिए भगवान राम की कहानी सुनाती हैं और कहती हैं की पंचवटी में सीता का हरण रावण ने कर लिया इतना सुनते ही कृष्ण जी आवेश में आकर बोलते हैं *सौमित्र मेरा सारंग धनुष लाओ मैं रावण को एक ही बाण में मार कर नष्ट कर दूंगा* उन्हें अपने अगले जन्म की बातें याद आ गई। *जो राम है वही कृष्ण हैं और जो कृष्ण है वही राम जी हैं।* उन्होंने कहा *प्रत्येक तीर्थ यात्रियों को शिवरीनारायण की यात्रा अवश्य करनी चाहिए यहां विलक्षण कृष्णवट वृक्ष है, जिसके पत्ते दोने के आकार के हैं ऐसा विलक्षण वृक्ष विश्व के किसी तीर्थ में नहीं है। तीर्थ को संत ही पवित्र करते हैं यहां तो बंदिनीय संत विद्यमान है।*


*भारी संख्या में उपस्थित हुए श्रोता*

शिवरीनारायण श्रद्धा एवं विश्वास की पावन धरा है प्रत्येक व्यक्ति यहां पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहते हैं। शनिवार को दोपहर लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए। स्रोताओं की संख्या इतनी अधिक थी की मठ का पूरा परिसर खचाखच भरा था। रविवार को भीड़ और अधिक होने की संभावना है। 


*श्री सीताराम विवाह महोत्सव की धूम*

जैसे-जैसे श्री सीताराम विवाह महोत्सव की तिथि नजदीक आते जा रही है शिवरीनारायण में चारों ओर विवाह महोत्सव की धूम मची हुई है। लोग उस पल की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि जब वे भगवान के बाराती बनेंगे। उल्लेखनीय है कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तद्नुसार दिनांक 25 नवंबर 2025 को सांध्य कालीन बेला में भगवान की बारात धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज प्रत्येक दिवस की तरह मुख्य यजमान के रूप में मंचासीन थे।

Saturday, November 15, 2025

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रथम बार आनंद मेला का आयोजन हुआ सभी छात्र छात्राओं ने खूब उठाया आनंद

स्वामी आत्मानंद शासकीय  उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय शिवरीनारायण में आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया



कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गीत से हुई विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका, छात्र–छात्राएं और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाया 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, बुद्धेश्वर केसरवानी,  पार्षदगण धर्मेंद्र राम, अंकुर गोयल,चेतन विक्की सोनी, ओमप्रकाश साहू, सत्येंद्र केवट, मिलाप साहू, प्रकाश सोनी, सविता तिवारी और ललित कश्यप उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने जनजातीय संस्कृति, विरासत और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।


विद्यालय के प्राचार्य बसंत देवांगन,व्याख्याता  कोमल प्रसाद साहू, घनश्याम प्रसाद साहू, विनयलता जलतारे, सविता साहू, तेरस राम कुर्रे, रमेश कुमार साहू, रामेश्वर कश्यप, हरीश चंद देवांगन, चंद्रशेखर देवांगन, वीरेंद्र तिवारी और यशोदा नंदन यादव कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोगी रहे।


आनंद मेला में कक्षा 9 वीं से 12 वी के छात्र–छात्राओं द्वारा अलग–अलग स्टॉल लगाए गए, जिसमें पानी पुरी, पापड़ी चाट, इडली रोल, चाय, मुर्रा मिक्सचर, बादाम सेक, खस्ता चाट, प्याजी भजिया, जराई चना, स्प्रिंग रोल, मंचूरियन, पप्ची, जलेबी, छोले भटूरे, चाऊमीन सहित विभिन्न  व्यंजनों की बगिया सजा था

छात्रों द्वारा तैयार किए गए इन व्यंजनों ने आगंतुकों का मन मोह लिया।

जनजातीय गौरव दिवस और आनंद मेला का यह संयुक्त आयोजन विद्यालय में शिक्षा के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम दिनभर उत्साह और उमंग के साथ चलता रहा।

Tuesday, November 11, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर खरौद में नवनिर्मित सभा कक्ष का लोकार्पण, सांसद कमलेश जांगड़े के हाथों हुआ,,

शिवरीनारायण। सरस्वती शिशु मंदिर खरौद में आज नवनिर्मित सभा कक्ष भवन का लोकार्पण समारोह बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ संपन्न हुआ



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया,

इस अवसर पर सांसद जांगड़े ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा भी की, इस दौरान सांसद कमलेश जांगड़े ने उद्बोधन ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़े और अपने  लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा शिक्षा और अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े,, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष गोविंद यादव ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, चंद्रकांत तिवारी, श्री प्रमोद कुमार सोनी (व्यवस्थापक एवं सचिव), श्री महेश कुमार सोनी, श्री शिवरात्रि प्रसाद यादव, श्री योगेंद्र सोनी, श्री सुबोध शुक्ला, श्री सोनाउ राम गुप्ता, श्री प्रकाश सोनी, श्रीमती द्रोपती सोनी, श्री मनोहर देवांगन, श्री धन साय यादव, श्रीमती नीलिमा यादव, श्री राकेश दुबे, श्री सुशील सोनी, श्री भवानी शंकर साहू, श्री विवेक सोनी, श्री उत्तम सोनी, श्री बसंत यादव, श्री गोपाल आदित्य नेहरू राही तथा नगर पंचायत खरौद के समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे। सभा में वक्ताओं ने विद्यालय परिवार को इस नए भवन के निर्माण के लिए बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ और अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया।

Monday, November 10, 2025

शिवरीनारायण में कांग्रेस पार्टी सर्वोदय शिविर का समापन

शिवरीनारायण: अंबेडकर भवन में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस पार्टी सर्वोदय शिविर का समापन हुआ, जिसमें कुल 40 सिलेक्टेड प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।



सभी प्रतिभागियों ने अंबेडकर भवन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने नगर के प्रमुख स्थलों जैसे नगर चौपाटी और शबरी चौक में साफ-सफाई की और "जय जगत" गीत गाते हुए नगर भ्रमण भी किया।

शिविर में प्रशिक्षण नीरज सोनी और हरपाल द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों में पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, अशोक चतुर्वेदी, संदीप अग्रवाल, अनूप कुमार, सुलेखा वर्मा, नीरज सोनी, शिव शंकर सोनी, राजेंद्र यादव, मनोज तिवारी, हिमांशु तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव, ओमप्रकाश साहू, नवल सिंह ठाकुर, विमल सारथी, उग्रेश्वर गोपाल केवट सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।शिविर का उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था। समापन अवसर पर मीडिया के माध्यम से संदीप अग्रवाल और मनोज तिवारी ने आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, शिवरीनारायण और मध्यप्रदेश के 40 सिलेक्टेड आमंत्रित सदस्यों ने तीन दिन और 72 घंटे की सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लिया।

Saturday, November 8, 2025

शिवरीनारायण में तीन दिवसीय कांग्रेस पार्टी सर्वोदय शिविर का शुभारंभ

राष्ट्र निर्माण के अखिल भारतीय अभियान– सर्वोदय शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू



टेंपल सिटी शिवरीनारायण में आज कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय “सर्वोदय शिविर” का शुभारंभ हुआ। यह शिविर राष्ट्र निर्माण के अखिल भारतीय अभियान के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य पार्टी के जनप्रतिनिधियों और चयनित कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति, विचारधारा और जनसंपर्क कौशल से पुनः अवगत कराना है।

यह शिविर अंबेडकर भवन, मेला ग्राउंड, शिवरीनारायण में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में AICC के दो विशेषज्ञ प्रशिक्षक — नीरज सोनी और हरपाल सिंह कांग्रेस पार्टी के विज़न, संगठनात्मक ढांचे और जनजागरण की रणनीति पर प्रशिक्षण दे रहे हैं।



कार्यक्रम के प्रथम दिन लगभग 40 प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को राष्ट्र निर्माण, समाज सुधार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —

अशोक चतुर्वेदी, संदीप अग्रवाल, अनूप कुमार, सुलेखा वर्मा, नीरज सोनी, शिव शंकर सोनी, राजेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव, ओमप्रकाश साहू, नवल सिंह ठाकुर, विमल सारथी, उग्रेश्वर गोपाल केवट, अजय केवट एवं विजय टंडन सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह सर्वोदय शिविर छत्तीसगढ़ में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है — पहली बार इसका आयोजन भिलाई में हुआ था और अब शिवरीनारायण में इसे आयोजित किया गया है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में सर्वोदय भाव, राष्ट्रप्रेम और सामूहिक विकास की चेतना जागृत करना है। यह आयोजन कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Saturday, October 18, 2025

नीरज हीरो मोटर्स पामगढ़ में ग्राहकों ने नई बाइक खरीदकर मनाई यादगार दीपावली

दीपावली का त्योहार खुशियों और नई उम्मीदों का प्रतीक माना जाता है।ऐसे में अगर नई बाइक मिल जाए तो त्योहार का मज़ा और भी बढ़ जाता है।



पामगढ़ के जांजगीर रोड स्थित नीरज हीरो मोटर्स में इन दिनों ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। शोरूम का बाहरी दृश्य – हीरो मोटर्स का बोर्ड, रंग-बिरंगी लाइटिंग और गुब्बारे ग्राहक नई बाइक लेते हुए, पूजा करते हुए 22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रि ऑफर से लेकर दीपावली तक, नीरज हीरो मोटर्स ग्राहकों को आकर्षक ऑफर और शानदार गिफ्ट्स दे रहा है।त्योहारों के इस खास मौसम में हीरो की लोकप्रिय रेंज — स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर, एक्सट्रीम और स्कूटी मॉडल्स तक ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।ग्राहकों ने बताया कि दीपावली पर नई बाइक खरीदना उनके लिए बेहद यादगार पल है।उन्होंने नीरज हीरो मोटर्स की सेवाओं और सहयोगी स्टाफ की भी खूब सराहना की। ग्राहक कैमरे पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए परिवार के साथ नई बाइक पर बैठकर फोटो लेते हुएनीरज हीरो मोटर्स द्वारा त्योहारों के मौके पर विशेष ऑफर के साथ ग्राहकों को खुशियों की सौगात दी जा रही है।पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों से ग्राहक यहां पहुंचकर अपनी पसंद की, अपने सपनों की बाइक लेकर दीपावली की खुशियां मना रहे हैं।दीपावली के इस मौके पर नीरज हीरो मोटर्स ने ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान और सड़कों पर नई चमक बिखेर दी है।

Wednesday, October 15, 2025

विधायक कविता प्राण लहरें ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर अब जनता की बात होगी सीधे विधायक से

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें ने अपना जनसंपर्क हेल्पलाइन नंबर 6265082424 जारी किया है



 अब क्षेत्र की जनता सीधे अपने विधायक से फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर अपनी समस्या, सुझाव या मांग साझा कर सकेगी।विधायक कविता प्राण लहरें ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कई बार लोग कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते, इसलिए अब वे सीधे इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मुझसे जुड़ सकते हैं।”उन्होंने बताया कि इस नंबर पर आने वाली शिकायतों को न केवल सुना जाएगा, बल्कि संबंधित विभागों के माध्यम से यथाशीघ्र समाधान भी कराया जाएगा। समाधान होने के बाद शिकायतकर्ता को समाधान रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।विधायक ने कहा कि यह कदम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी को कम करेगा और जनसमस्याओं का निपटारा अधिक पारदर्शी व प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक जनहितकारी और सराहनीय कदम है, जिससे आम नागरिकों की आवाज़ अब सीधे उनके विधायक तक पहुंचेगी।

Tuesday, October 14, 2025

युवाओं के प्रेरणा स्रोत विमल साहू जिला अध्यक्ष की रेस में सबकी पहली और मजबूत पसंद

आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों को बदलने की कवायद चल पड़ी है



 ताकि संगठन एवं नेतृत्व की नींव मजबूत किये जा सके इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला में आने वाले दिनों में जिला अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है ऐसे में जिला का कमान युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं की लिहाजा से देखा जाए तो कांग्रेस में फायर ब्रांड नेता के रूप में अपनी छत्तीसगढ़ में अलग छाप छोड़ने वाले जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के लवन तहसील से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत तुरमा निवासी विमल कुमार साहू जो युवाओं के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है उनको जिला बलौदाबाजार कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष का कमान सौंपने की वकालत सभी वर्गों ने खुलकर मीडिया के सामने रखा है।युवाओं ने कहा कि विमल साहू कांग्रेस कमेटी में एक ऐसे युवा नेता हैं जो सबके सुख दुःख में हमेशा खड़े रहे हैं इसके अलावा किसानों की समस्याओं को हमेशा उठाते आ रहे हैं महिलाओं की अधिकार समानता ,सुरक्षा को लेकर हमेशा  आवाज बनकर उभरे हुए हैं।कही भी कोई भी समस्या हो ऐसे में विमल कुमार साहू के संज्ञान में आने पर उस समस्या के निदान के लिए वह स्वयं उपस्थित होकर   समाधान में योगदान देते आ रहे हैं।जिला बलौदाबाजार के कांग्रेस कमेटी में यदि जिला अध्यक्ष का कमान विमल साहू के कंधों पर सौपते हैं शीर्ष नेतृत्व निश्चित ही जिला संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे।युवाओं में कुलेश्वर केवट, शिव कैवर्त, दीपक कैवर्त, करन कैवर्त ,महिलाओं में पूर्णिमा कैवर्त ,रामिन कैवर्त ,मोंगरा कैवर्त, परमेश्वरी पैकरा, सहित अन्य तमाम लोगों ने कहा कि विमल साहू जनहितैषी नेता वह सदैव पार्टी के साथ साथ आम जनता के लिए सदैव खड़े रहते हैं।बात यदि पार्टी की मजबूती की हो तो पार्टी में गतिशीलता और सक्रियता विमल साहू के जिला अध्यक्ष बनते ही दिखना चालू हो जाएगा कि बात जिला बलौदाबाजार के लोगों ने कहा।विमल साहू कि व्यक्तिगत से लेकर राजनीतिक जीवन की बात कि जाए तो वह इंजीनियर की सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश कर जनता की सेवा का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े हैं इसके अलावा उनके परिवार में उनके माता जी भी पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं साथ ही वर्तमान में उनकी धर्म पत्नी अंजली साहू जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार के रूप में चुने गए हैं ।विमल साहू काफी कम समय में लोगों के बीच सबसे लोकप्रियता हासिल करने वाले नेताओं में शुमार हो चुके हैं ऐसे में निश्चित ही यदि पार्टी विमल साहू पर भरोसा जताता है तो बलौदाबाजार जिला में कांग्रेस कमेटी की नींव को मजबूती और बल मिलेगा।विमल साहू वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी  प्रदेश सचिव है साथ ही साथ वह गो ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक भी है जिनका संस्था हर वर्ष पर्यावरण के क्षेत्र में  वृक्षारोपण कर निरंतर बेहतर कार्य करते हुए आ रहे हैं।विमल कुमार साहू ने गोलू कैवर्त जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ से बात करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष के लिए वह भी रेस में शामिल हैं शीर्ष नेतृत्व मुझ पर विश्वास करते हुए जिम्मेदारी सौपते हैं तो निश्चित ही पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने दायित्वों को पूरा करूँगा।आज भी जनता की सेवा ही करते हुए आ रहे हैं।आने वाले समय में भी पार्टी एवं जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

Monday, October 13, 2025

एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस का शुभारंभ

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आज एक नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ  एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस का उद्घाटन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया।




धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में गिधौरी मोड़ पुल चौक के पास

एचडी कंप्यूटर एंड सेल्स का भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए समाजसेवी प्रकाश बंसल जी ने

फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पंडित चेतन पांडे जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई।

सेल्स के संचालक देव साहू जी अपने परिवारजनों

पंकज लोचन साहू, सावित्री देवी साहू और हीरामणि साहू के साथ उपस्थित रहे।


स्थानीय लोगों ने नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दीं और

व्यवसाय की उन्नति की कामना की।

शिवरीनारायण में तकनीकी विकास की दिशा में एक और कदम,

गिधौरी मोड़ पर एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस का हुआ शुभारंभ

केवट निषाद समाज तरेंगा राज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ समारोह कुंवर सिंह निषाद की मुख्य आतिथ्य में संपन्न

भाटापारा विधायक विशेष रूप से रहे उपस्थित ज्ञात हो कि बलौदाबाजार जिला निषाद समाज के जिलाध्यक्ष नारद निषाद व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पुहुपराम निषाद की  अगुवाई में तरेंगा राज नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 



जिसमें समाज के  प्रदेश अध्यक्ष व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, भाटापारा विधायक इन्द्र साव विषेश रूप से शामिल हुए। बाजे गाजे के साथ अतिथियों का पुष्प हार आत्मीय  स्वागत किया गया।  सामाजिक निर्मित भवन   किचन शेड का लोकार्पण किया। मंच में प्रभु राम जी के छायाचित्र की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य, सुवा नृत्य की  मनमोहन प्रस्तुती दी गई । उपस्थित पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए समाज में एकता, शिक्षा , राजनीतिक सहभागिता और आर्थिक स्वावलंबन पर विशेष बल दिया, निषाद समाज के संघर्षों, योगदान व गौरवशाली इतिहास को उल्लेख करते हुए संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र का नींव है का संदेश दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचितों को शपथ दिलाई और नियुक्त पत्र देकर शुभकामनाएं दी। पदाधिकारियों में राज अध्यक्ष खेदूराम निषाद, संरक्षण लखन निषाद, उपाध्यक्ष रामजी निषाद समेत तेरह पदाधिकारियों ने शपथ ली। राज अंतर्गत आने वाले 25 विद्यार्थियों का दसवीं-बारहवीं में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक लाने पर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिया साथ ही ग्राम मर्राकोंना से भागीरथी निषाद ने स्वयं खर्च कर 200 पेड़ लगाकर उसे देखभाल कर बड़ा किया जिसे भी सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त्य , महासचिव मनोहर निषाद, कोषाध्यक्ष अशोक निषाद, सचिव अशोक निषाद, विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर निषाद, पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ मन्नूलाल निषाद, कोषाध्यक्ष झग्गर निषाद, महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद समेत रायपुर बिलासपुर बालोद बेमेतरा जिले के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीगण समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

विधायक इन्द्र साव ने समाजिक भवन का अहाता निर्माण व शौचालय निर्माण के लिए घोषणा किया।

चंडी गांव के दिव्यांग रमेश निषाद के माताजी ने विधायक से अपनी समस्या रखी मंच से ही विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं इंद्र साव ने 11/11 हजार सहयोग राशि प्रदान की और विभाग से और मदद दिलाने की बात कही  मंच संचालन जिला महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने किया वही आभार व्यक्त  जिला कोषाध्यक्ष झग्गर सिंह निषाद ने की

Saturday, October 11, 2025

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के मित्र रहे हैं महंत रामगोपाल दास महाराज

छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक वयोवृद्ध वैष्णव संत  117 वर्ष की आयु में भी सक्रिय



धर्म स्तंभ काउंसिल के सभापति डॉ. सौरव निर्वाणी एवं महंत सुरेन्द्र दास महाराज ने देवरवटा आश्रम पहुँचकर छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक वयोवृद्ध वैष्णव संत महत श्री श्री 108 रामगोपाल दास महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।117 वर्ष की दुर्लभ आयु में भी सक्रिय महाराज का यह दीर्घायु जीवन उनकी सनातन आस्था, अनुशासन और भक्ति का जीवंत प्रमाण है। महंत रामगोपाल दास महाराज का जीवन छत्तीसगढ़ की वैष्णव परंपरा और संत संस्कृति का जीवंत इतिहास माना जाता है।वे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के मित्र एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी रहे हैं। ऐतिहासिक आलेखों के अनुसार, राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने रायपुर स्थित दूधाधारी वैष्णव मठ में पहुँचकर महंत रामगोपाल दास महाराज से साक्षात भेंट की थी।इस पावन अवसर पर डॉ. सौरव निर्वाणी ने कहा महंत रामगोपाल दास महाराज छत्तीसगढ़ की संत परंपरा के जीवंत प्रतीक हैं। उनका जीवन संतत्व, सादगी और सेवा का आदर्श उदाहरण है। धर्म स्तंभ काउंसिल स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली मानती है कि हमें उनके दर्शन और आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने आगे बताया कि आगामी चौंसठ महंत उत्सव में महाराज को सादर आमंत्रित किया गया है। यह उत्सव छत्तीसगढ़ के मठ-मंदिरों और संत परंपरा की एकता, गरिमा एवं स्वाभिमान का प्रतीक होगा।महंत सुरेन्द्र दास महाराज ने इस आध्यात्मिक मुलाकात पर कहा देवरघटा आश्रम के महाराज छत्तीसगढ़ की साधु परंपरा के वटवृक्ष हैं। उनका सानिध्य और मार्गदर्शन हम सभी के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा और दिशा का स्रोत है।इस अवसर पर धर्म स्तंभ काउंसिल के अन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैष्णव परंपरा से जुड़े अनेक संत-महात्मा एवं साधुजन भी उपस्थित रहे।